मुंगेली में केमिस्ट संघ द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन


मुंगेली:- ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ शिंदे के 75 में जन्म दिवस व ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त भारत देश के संपूर्ण जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन संगठन द्वारा किया जा रहा है इस आयोजन का नाम गिनीज के में लिखा जाएगा सभी दवा विक्रेताओं द्वारा अपना योगदान देकर औषधि विक्रेता संघ का नाम गिनीज बुक के में लिखा कर अपने संगठन की एकता का परिचय हेतु संकल्प लिया गया है अपना एवं परिवार के सदस्य तथा इस मित्रों द्वारा रक्तदान करने का निर्णय लिया गया है इस कड़ी में मुंगेली जिले में रक्तदान करने हेतु 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाय 4:00 तक जिला चिकित्सालय मुंगेली में जिले के दवा संगठन के अलावा जिले के अन्य व्यापारी संगठन सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से इस आयोजन के सफल बनाने हेतु अपील की गई है, रक्तदान जीवनदान है आपका एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है किसी परिवार को बचाया जा सकता है, ये जानकारी जिलाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा,सचिव विवेक केशरवानी जिला औषधि विक्रेता संघ मुंगेली ने दी
- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाये गए विनय साहू को एवं जिलाध्यक्ष बने महाजन जायसवाल - December 17, 2025
- भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से प्रदेश संयोजक संतोष फौजी ने सौजन्य भेंट कर उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। - December 17, 2025
- जी.एच. रायसोनी मेमोरियल जिला रेपिड शतरंज़ प्रतियोगिता में अंशुल बने चैंपियन , अमृतेश उपविजेता , 30,000 रूपये कुल पुरस्कार राशि - December 15, 2025



