RECENT POSTS

समिति में जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर चस्पा नहीं पाए जाने पर गुरूवाईनडबरी प्रबंधक को नोटिस जारी,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव के निर्देशानुसार अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है। जिसका भौतिक सत्यापन के लिए आज कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल धान उपार्जन केन्द्र गुरुवाईनडबरी पहुंचे। उन्होंने खरीदी केंद्र में अपने समक्ष धान का तौल कराया, जिसमें तौल सही पाया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने समिति में किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर चस्पा नहीं पाए जाने पर समिति प्रबंधक को फटकार लगाई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।


कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में किसानों से वहां उपलब्ध सुविधाओं, धान का रकबा, विक्रय, बैंक से पैसा मिलने आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रभारी से बारदाना, धान खरीदी एवं उठाव की रिपोर्ट, हमालों की संख्या, अब तक की गई धान खरीदी, नोडल अधिकारियों के आने आदि की जानकारी ली और शासन के गाइडलाइन के अनुसार धान का तौल करने, रकबा समर्पण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। व्यवस्थित रूप से धान खरीदी करें। इसमें शासन को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS