मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री एवं लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी तोखन साहू भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के चुनावी प्रचार में सरयू, बरवाडीह, हेरहंज, नवादा, तासू गांव पहुंचे। जहां पहुंचने के लिए घने जंगलों, नालों और पहाड़ों को पार कर पगडंडी रास्ते से सुदूर गांवों में पहुंचने का साहस दिखाये, जहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक कोई केन्द्रीय मंत्री इस गांव तक नहीं पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ऐसे पहले नेता हैं जो सुंदर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले गांव में पहुंच कर उनके बेटे और भाई बनकर टाटपट्टी में बैठकर उनके जीवन के संघर्ष और पीड़ा को अनुभव किये साथ ही चुनावी चर्चा किये । जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की नेतृत्व में संचालित केन्द्रीय योजनाएं की जानकारी दिए और झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने पर विकास के स्वरूप होगा उसे एहसास कराये । वे जनता से चौपाल में संवाद करते हुए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र को बतलाते हुए कहा कि अगर भाजपा (एनडीए) कि सरकार बनी तो महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। आदिवासियों पर समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी।.साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और उसके बाद 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे।
घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई आदिवासी जमीन को मूल मालिकों को वापस किया जाएगा घुसपैठियों के बच्चों को एसटी का दर्जा नहीं दिया जाएगा 2.87 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। निजी कोचिंग सेंटरों की ट्यूशन फीस का भुगतान किया जाएगा, दो साल के भीतर नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंगल उरांव, राजेश्वर सिंह, लालेश्वर सिंह, जयपाल कुमार, पंकज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे