लेटेस्ट न्यूज़
सहायक शिक्षकों का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया आंदोलन का संकेत | युवा लेखक डॉ. दिलीप सिंह राजपूत की पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन | अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल |
लेटेस्ट न्यूज़
सहायक शिक्षकों का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया आंदोलन का संकेत | युवा लेखक डॉ. दिलीप सिंह राजपूत की पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन | अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल |

RECENT POSTS

जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा के थोक और बिक्री करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को भेज गया जेल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जिला मुंगेली प्रमुख – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – मुंगेली जिले में चल रहे अवैध गांजा बिकी करने व जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु जिले में पुलिस भोजराम पटेल के निर्देश पर, तथा अति०पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस० एस० आर० घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों व साइबर सेल टीम मुंगेली द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में विशेष अभियान चलाकर मुखबीर की सूचना पर अवैध गांजा बिक्री करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी।

आरोपी अनिल कुमार खरसायन पिता स्व० जनक राम खरसायन उम्र 36 साल निवासी तिलक वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली छ०ग० के कब्जे से 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 4800 रू तथा बिकी रकम 430 रु को आरोपी के किराना दुकान तिलक वार्ड मुंगेली से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क० 390/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।

आरोपी सुनील शिवहरे पिता दुर्गा शिवहरे उम्र 33 वर्ष 02 रवि लहरे पिता स्व मुन्ना लहरे उम्र 31 वर्ष दोनो निवासी तिलक वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली छ०ग० के कब्जे से 40 नग 30 नग गांजा के पुडिया कुल वजनीय 258 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 1260 रू तथा बिकी रकम 740 रू को आरोपीयो के ठेला दुकान से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क0 391/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

आरोपी दुर्गेश साहू पिता स्व. रमेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी गोड़खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली हा.मु. बामपारा मुंगेली, मुकेश निषाद पिता राजकमार निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी निवासी गोड़खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली के कब्जे से 3 कि.लो 216 ग्राम किमती 15000 रू एवं एक मो० सा स्पलेण्डर प्लस बिना नंबर किमती 50,000 रू जुमला किमती 65,000 रू को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क० 393/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली एवं संजय सिंह राजपूत, जी.एस यादव, सउनि के.पी. जायसवाल, शत्रुहन खुटे, सउनि कमल फूल साहू प्र.आर भुवन चतुर्वेदी, यशवंत डाहिरे, दयाल गवास्कर, प्रमोद वर्मा, नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक गिरीराज, अतुल सिंह, राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, मनोज टंडन, महेन्द्र ठाकुर, रवि श्रीवास, रवि चंन्द्र डाहिरे, टेकसिंह साहू, अजय चन्द्राकर, आर बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS