RECENT POSTS

विश्व हिंदूपरिषद और बजरंगदल के तत्वाधान में लोरमी प्रखंड के खामही और रानीगांव में हुआ विधी विधान से शस्त्र पूजन..

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में लोरमी प्रखंड के दुर्गा पंडालों में दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति के इस सदस्यों द्वारा शस्त्र पूजन एवं दुर्गा चालिसा का पाठ के मांध्यम से किया गया विश्व हिंदू परिषद संगठन में युवतीयों का संगठन दुर्गावाहिनी नाम से जाना जाता है। महिषासुर मर्दिनी माता दुर्गा को आदर्श मानकर वर्तमान समय मे समाज में व्याप्त असुरी शक्तियों को परास्त कर समाज मे दैवीय शक्ति स्वरूप हिन्दू धर्म और संस्कृति का पुनः स्थापना करना अपना परम कर्तव्य है।

शस्त्र पूजा कार्यक्रम की शुरुकात में शस्त्रों को विधिवत स्थापित कर दीप मातृ शक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती श्यामा साहु के द्वारा दुर्गावाहिनी के उद्देश्य और शस्त्र पूजा क्यों करते हैं के बारे में बहनों एवं माताओं को जागरूक निया आया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित थे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयोजक राहुल यादव विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष यत्रीन्द्र खत्री लोरमी प्रखंड के उपाध्य देवेंद्र पांडे, प्रखण्ड मंत्री कीर्ति वैष्णव, विद्यार्थी प्रभुण प्रभूषवती अंशु यादव  विद्यार्थी सह प्रमुख की साहिल ठाकुर और बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद रहे ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS