
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 कुंदरापारा वार्डवासी के द्वारा वार्ड पार्षद धनजंय दुबे के अगुवाई में नदी से अवैध कब्जे को हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।

गौरतलब है कि लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 कुंदरापारा लोरमी पर कोतरी नाला बहती है मोहल्लेवासियों के लिए बहु उपयोगी है। इसके अतिरिक्त वार्ड में अन्य कोई स्थान नहीं है जहां वार्डवासी सार्वजनिक रूप से पानी का उपयोग कर सकें। आपको अवगत हो कि लगभग 25 से 30 वर्ष पूर्व नाले में सीढ़ी पचरी का निर्माण शासकीय योजना के अंतर्गत किया गया था। जो आज भी विद्यमान है नदी में अत्यधिक गंदगी हो जाने के कारण नगरपालिका को सफ़ाई के लिए सुचना दिया गया, जिसमें नगर पालिका के द्वारा जेसीबी से सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। किन्तु नदी के किनारे निवासरत श्याम यादव व उनको भाईयों के द्वारा सफाई कार्य को रोका गया और कहा जाता है कि नदी के अंदर का जमीन हमारा है। हम सभी मांग करते है हमारी समस्यों का ध्यान में रखकर नदी किनारे अतिक्रमण हटाया जाए ताकि समस्त वार्डवासी नदी का सार्यजनिक उपयोग कर सकें। ज्ञापन के दौरान लोरमी एसडीएम उपस्थित नहीं रहने के कारण नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया। इस दौरान रमेश राजपूत, कोमल तिवारी, सुंदर राजपूत, अनिल राजपूत, टीकाराम राजपूत, लालू राजपूत, शिव राजपूत, धर्मजीत राजपूत, संतोष दुबे, प्रशांत दुबे, लक्ष्मी नारायण राजपूत, सहदेव राजपूत, प्रीतम राजपूत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
