RECENT POSTS

वनांचल ग्राम निवासखार के ग्रामीणों ने जंगल सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेने का प्रण लिये

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत सुरही परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निवासखर के ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त ढंग से 9 मार्च को बैठक कर अपने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेने का प्रण लिया और इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक का आयोजन ग्राम के सरपंच रामकुमार आर्मो की अध्यक्षता और सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के पहल पर लिया गया। उक्त बैठक में गांव से महिला और पुरुष सहित लगभग 200 ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने मिल कर जंगल सुरक्षा हेतु अनेक निर्णय लिए जिसमे मुख्य रूप से गांव के जंगल को पेड़ो की कटाई और अतिक्रमण से पूर्ण रूपेण सुरक्षा करना।जंगल में आग लगाने वालों पर दो हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा l प्रतिदिन 20-25 के समूह में जंगल में भ्रमण और आग लगने की स्थिति में नियंत्रण करना। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा अगर सुरक्षा हेतु भ्रमण नहीं किया जाता है तो उस पर दो सौ रुपए का जुर्माना लगाना। जल संरक्षण हेतु नदी में दो स्थानों पर बोरी बंधान बनाने प्रस्ताव।

इसके अतिरिक्त पूर्ण शराब बंदी कर, दोषियों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त बैठक में परिक्षेत्र अधिकारी सुरही विक्रांत कुमार भी उपस्थित रहे। उन्हें ग्रामीणों द्वारा भूअभिलेख में सुधार करने आवश्यक कदम उठाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही पुराने वनरक्षक भवन को सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के संचालन हेतु देने हेतु ज्ञापन दिया गया। विदित हो कि यह वन अधिकार अधिनियम 2006 के लागू होने के बाद यह पहली बार है जब एटीआर सहित पूरे बिलासपुर संभाग में इस प्रकार स्वस्फूर्त ढंग से ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार का प्रयास अगर अन्य ग्राम के ग्रामीणों द्वारा लिया गया तो यह प्रयास जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान परिक्षेत्र सहायक राजक और जकड़बंधा, परिसर रक्षक राजक सहित पैदल गार्ड और सन्तोष बैगा, मन्नू सिंह, चैतराम, सन्तराम आर्मो, रामगोपाल, करम सिंह, भूपेंद्र सिंह, भार्गव, अनिल कुमार, शत्रुहन सिंह, मनराखन, किशार बैगा, नीलेश, रमेश बैगा आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS