केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू विविध कार्यक्रम में शामिल हुए

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन प्रस्तावित सभास्थल का किये निरीक्षण

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के मद्देनजर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
श्री साहू ने सभा स्थल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते हुए हेलीपैड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें। इस अवसर पर बिल्हा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह , नगर कमिश्नर अमित कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज भाजपा जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


श्री साहू ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए समर्पण और एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहु बेमेतरा में वरिष्ठ नागरिक संघ के छठे प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव समाज की अमूल्य धरोहर है, जिसका लाभ पूरे देश को मिलता रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, बिलासपुर के पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, वरिष्ठ नागरिक संघ के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!