
ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस
जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 6 दिसम्बर 2025 शनिवार को थाना लालपुर क्षेत्र के ग्राम देवरहट के मनचले युवकों के द्वारा नाबालिक बालिकाओं के साथ जो स्कूल से वापस आ रही थी के साथ छेडछाड की घटना हुई है सूचना मिलते ही मामला संवेदनशील होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए ग्राम हरनाचाका पहुंचे जहां चौक में ग्रामीणों की काफी ज्यादा मात्रा में भीड इक्ट्ठा थी जिन्होने मनचले दो युवकों को पकडकर रखा था जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम सूरज पटेल व सम्मत पटेल बताए जो देवरहट के रहने वाले थे जो नशे की हालत में भी थे जो पुलिस से बच कर भागने का प्रयास करने लगे भीड को आक्रोशित होता देख उन पर बल का प्रयोग भी करना पडा हैं जिन्होने नाबालिकों से स्कूल से वापस आते समय रास्ता रोक कर छेडछाड करना जुर्म स्वीकार किया जिन्हे हिकमत अमली से भीड से निकाल कर थाना लाया गया बाद पीडित पक्ष के आवेदन पर से मामला संवेदनशील होने से नाबालिक बालिकाओं से छेडछडा के मामले में धारा 126 (2), 74,351 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 7,8 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी 01. सम्मत पटेल पिता रामफल पटले उम्र 20 वर्ष 02 सूरज पटले पिता चमरू पटेल उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम देवरहट थाना लालपुर जिला मुंगेली (छ०ग०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।
निकाला गया जुलूस –
लालपुर थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर पहुँच मजनुओं को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्ग में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। उक्त कार्यवाही में उनि अमित गुप्ता, राजकुमारी यादव, सुरेन्द्र कुर्रे, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र नागरे, विजय बंजारे की सराहनीय योगदान रहा।
- ग्राम ढोलगी में 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - January 31, 2026
- नाबालिग बच्चों को नशे के इंजेक्शन देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन जप्त - January 30, 2026
- दीनबंधु फाउंडेशन द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया देवी संपदा मंडल युवा सेवा समिति बिलासपुर के तत्वाधान में - January 29, 2026




