


“एमजेडी स्वामी आत्मानंद विद्यालय लोरमी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षौल्लास पूर्वक संपन्न”
लोरमी नगर के महंत जगन्नाथ दास स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अत्यंत धूमधाम एवं हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया सर्वप्रथम प्रातः 7:30 बजे परंपरा अनुसार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना प्राथमिक चिकित्सालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास पहुंची एवं पूजा अर्चना तथा राष्ट्रगान पश्चात वापस विद्यालय की ओर प्रस्थान किया “भारत माता की जय” एवं “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” के नारों से मार्ग गुंजायमान होते रहे।

रैली संपन्न होने पश्चात मुख्य अतिथि जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ नेताओं यथा राम कुमार गुप्ता ( वरिष्ठ भाजपा नेता), विश्वास दुबे (एसएमडीसी अध्यक्ष एम जे डी लोरमी),रिकी सलूजा (पार्षद एवं भाजपा नेता)के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। ध्वजारोहण राष्ट्रगान एवं अतिथियों के सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सब का मन मोह लिया विशेष कर छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला सैनिकों द्वारा किए गए पराक्रम को जीवंत कर दिखाया तथा कर्नल सोफिया एवं एयर विंग कमांडर व्योमिका सिंह के किरदार में भारत के महिला सैनिकों की शौर्य गाथा का वर्णन किया। सम्माननीय प्राचार्य अरुण जायसवाल एवं मंच संचालक द्वय बी.आर.चेलक एवं श्रीमती कंचन करमाकर ने सभी अतिथियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया एवं अतिथियों ने अपना उद्बोधन भी प्रस्तुत किया।
उद्बोधन के क्रम में श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह ने देश की आजादी में अपना बलिदान करने वाले शहीदों को याद किया , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास दुबे ने आजादी के पर्व में स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने वह क्षेत्र में विकास की धारा सदैव प्रवाहित करते रहने का संकल्प लिया ।वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार गुप्ता ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सतत विकास के लिए सभी का आह्वान किया वहीं पार्षद रिकी सलूजा ने ऑपरेशन सिंदूर में जांबाज महिला सैनिकों की शौर्य गाथा का वर्णन किया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता राकेश दुबे , नगर पालिका परिषद लोरमी के उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल एवं अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया तथा विद्यालय को सतत विकास की ओर ले जाने का संकल्प दोहराया।
विद्यालय के प्राचार्य अरुण जायसवाल ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा विद्यालयीन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया साथ ही सफल कार्यक्रम के लिए सब का आभार व्यक्त किया ।मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त समारोह में विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य गण यथा महेश्वरी पात्रे ,गरिमा पाठक, मोनिका कौशिक, ममता कश्यप ,परिणीति दास ,चंद्रशेखर श्रीवास ,शीफाली सोनी चंद्र प्रकाश साहू ,मिथिलेश्वरी साहू ,अंकित जॉनसन ,आनंद गुप्ता ,निधि नायक ,अमर सोनवानी ,संगीता साहू ,भूपेंद्र कोरते,कुलेश्वरी साहू, संतोषी जायसवाल, संतोष मरकाम ,धनंजय लहरे ,एवं सौगीत श्याम उपस्थित रहे।

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025