
ब्यूरो चीफ- जितेंद्र पाठक
लोरमी क्षेत्र में विकास कार्य को लगी पंख-डिप्टी सीएम ने ग्रामीण क्षेत्र के 160 ग्राम को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए बजट में दिए अरबों की राशि की सौगात..

क्षेत्र के लाडले विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लगभग 80 कार्यों विभिन्न सड़कों को ग्रामो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान किया है। यह कार्य लगभग चार अरब से अधिक राशि का प्रावधान रखा गया है। अरुण साव क्षेत्र में जब से विधायक बने हैं पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं। वार्षिक बजट में यह कार्य स्वीकृत कराने के बाद ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। स्वीकृत कार्यों में पूल, पुलिया से लेकर वर्षों से उपेक्षित मार्गो का उन्नयन सुनिश्चित किया गया है।क्षेत्र की उन्नति विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर जो कार्य हो रहा है निश्चित ही छत्तीसगढ़ में लोरमी का एक अलग पहचान स्थापित होगा
साव जी के कलम से पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गाथा लिखी जा रही है लोरमी सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए बंपर राशि स्वीकृत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञात हो कि 50 वर्ष में ऐसा कभी नही हुआ कि इतनी व्यापक संख्या में ग्रामीण अंचल गाँव की सड़क के लिए कार्य योजना को धरातल में लाकर मूर्त रूप दिया हो। लोगो का कहना है, यह विकास कार्य लोरमी क्षेत्र की दशा-दिशा को बदलने कारगार साबित होगा। उक्त विकास कार्य बजट में स्वीकृति से लोगों में हर्ष व्याप्त है।
