RECENT POSTS

गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा। जीपीएम जिला के अंतर्गत कारिआम आश्रम जँहा धनतेरस के शुभ अवसर पर गोंड समाज द्वारा नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर का स्थापना किया गया,पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण एवं विधिवत पूजन के साथ लक्ष्मीनारायण जी की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। बेलगहना आश्रम से सम्बन्धित यह आश्रम कारिआम जो की प्राकृतिक के बीच स्थित है, जो की दर्शानार्थिओं को अपने ओर बरबस ही आकर्षित करता है।इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी का बेलगहना आश्रम से गणेशपुरी कारिआम आश्रम के लिए आगमन हुआ। पूज्य स्वामी जी का आगमन पर श्रद्धालू भक्तों द्वारा स्वागत श्री हरिकीर्तन के साथ किया गया एवं गुरु पूजन किया गया।

गोड़ समाज एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पूजन सम्पन्न होने के पश्चात स्वामी जी बरपाली आश्रम पहुँचे,जहाँ बरपाली आश्रम में (सी सी रोड) निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही साथ ही मां नर्मदा आश्रम बरर में (300 मीटर सी सी रोड) निर्माण करने के लिए कोटा विधायक के द्वारा घोषणा किया गया ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS