RECENT POSTS

ग्राम सल्फा के हत्या के नियत से चाकू से वार करने आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ग्राम सल्फा के हत्या के नियत से चाकू से वार करने आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियों को 08 घण्टे के भीतर सरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – पुलिस से मिली जानकारी अनुसारप्रार्थी पवन वर्मा पिता सीताराम वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सरगांव थाना सरगांव, जिला मुंगेली ने दिनांक 23 अक्टूबर को थाना सरगांवमें रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 अक्टूबर के शाम अपने दोस्त लक्की साहू, रोशन यादव के साथ ताला गांव मंदिर दर्शन कर वापस आते समय 09.30 बजे सल्फा माहामाया मंदिर के पास रूके थे। जहां पर तेजेश्वर गिरी गोस्वामी पीड़ितो को देखकर बेवजह गाली गलौज करने लगा जिसे प्रार्थी एवं उसके दोस्तों द्वारा मना करने पर वह नहीं मानें और अपने भाई भूनेश्वर गिरी और पवन गिरी को बुलाकर तीनो मिलकर प्रार्थी पवन वर्मा, लक्की एवं रोशन को मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का मारपीट किये और जान से मारने की नियत से भुनेश्वर गोस्वामी अपने पास रखे चाकू से मारने पर प्रार्थी पवन वर्मा के पेट, लक्की के पेट एवं रोशन के सिना में चाकू से वार कर चोंट पहुंचाया है। प्रार्थी पवन वर्मा, लक्की एवं रोशन वहां से भागकर अपनी जान बचाये है। पीड़ितों के परिजनों ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती किये है कि रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 170/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बारिकी से जांच करने निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपियों के घर ग्राम सल्फा में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों तेजेश्वर गोस्वामी, पवन गिरी गोस्वामी एवं भुनेश्वर गोस्वामी को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी भुनेश्वर गोस्वामी से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू एवं मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सीजी-28 एच-1244 को जप्त कर दिनांक 23 अक्टूबर को आरोपी तेजेश्वर उर्फ तरूण गिरी गोस्वामी पिता हेमगिरी उम्र 21 वर्ष, पवन गिरी गोस्वामी पिता हेमगिरी उम्र 24 वर्ष एवं भुनेश्वर उर्फ पिंटू गिरी गोस्वानी पिता हेमगिरी उम्र 26 वर्ष सभी निवासी सल्फा थाना सरगांव जिला मुंगेली का कृत्य धारा सदर का घटना कारित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि. धर्मेन्द्र शर्मा प्रआर. सतीश डहरिया आर. रिपीन बनर्जी, रामू निषाद एवं भंवरलाल ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS