RECENT POSTS

गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक मुर्ति, पण्डाल, सजावट शांति पूर्वक विसर्जन को लेकर हुयी विशेष चर्चा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक मुर्ति, पण्डाल, सजावट शांति पूर्वक विसर्जन को लेकर हुयी विशेष चर्चा

नगर के सभी गणेश समितियों एक ही दिन विसर्जन का लिया गया निर्णय

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

समिति के उत्साह के लिए पुरूस्कार की धोषणा किया जाना चाहिए

लोरमी – नगर में गणेश उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति के बैठक लिया गया जिसमें प्रशासनिक, जनप्रतिनिधि, थाना स्टाफ सहित गणेश समिति के सदस्य डीजे संचालक बैठक में उपस्थित रहे, पर्व को शांति पूर्व धुमधाम से मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। वही समितियों के उत्साह वर्धन के लिए जनप्रतिनिधियो, व्यापारीयो के द्वारा ईनाम की धोषणा किया जाना चाहिए।

नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम पुज्य गजानंद स्वामी का ग्यारह दिवसीय आराध्य पर्व 27 अगस्त से 6 सितंबर तक धुमधाम से मनाने के लिए नगरवासी सहित समिति के सदस्यों के द्वारा तैयारीयाॅ प्रारंभ कर दिया गया, शांति पूर्वक पर्व मनाये जाने को लेकर नगर के थाना परिसर में तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार शान्तनु तारम, एसडीओपी नवनीत पाटिल, सीएमओ चंदन शर्मा, लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के द्वारा थाना परिसर में बैठक आहुत किया गया जिसमें जनप्रतिनिधी, नगरवासी, समिति के सदस्य व डीजे संचालक मौजुद रहे,

बैठक में दिशा निर्देशो का पालन करते हुए पर्व को मनाये जाने को लेकर चर्चा हुयी जिसमें प्लास्टर आफ पेरिस से मूर्ति नहीं बनाये जाने, पण्डालो की सजावट में आसपास के सार्वजिनक मार्ग, तार के आसपास सजावाट नहीं किये जाने के लिए कहा गया साथ ही तेज आवाज में डीजे, धुमाल ना बजाये जिससे किसी को परेशानी ना हो प्रतिदिन पुजा आरती के बाद 10 बजे के बाद साउंड बंद किये जाने के लिए कहा गया, समिति के सभी सदस्यो को एक साथ एक दिन में प्रतिमा विर्सजन के लिए अपील किया गया जिसे सभी समिति के सदस्यो ने सहर्ष स्वीकार किया। वही समिति के सदस्यो के द्वारा विर्षजन के दिन सड़क मार्ग को डायर्वट करने, सड़को पर रखे रेत, गिट्टी, ईट, वाहनो को हटाये जाने की बात कहे साथ ही मूर्ति विर्सजन के लिए नगरपालिका के द्वारा क्रेन की व्यवस्था किया जाये जिससे जल्दी और आसानी से मूर्तियाॅ विर्सजन किया जा सके, शिवधाट के आसपास तेज रोशनी वाली विद्युत लाईट सहित गोताखोर की व्यवस्था किये जाने की बात कहा गया है। प्रशासन के द्वारा समितियों से अपील किया गया आसपास विवादो से दुर रहे कोई बाहरी व्यक्ति विवाद करता है तो उसे समझा कर भेज दे नहीं मानने पर पुलिस को तत्काल सुचना दे, विर्सजन के दिन समिति के सदस्य आपसी तालमेल बनाकर रखे। बैठक में विशेष रूप से नपा उपाध्यक्ष डाॅ. अशोक जायसवाल, पार्षद सोहन डडसेना, सालिक बंजारे, शशांक वैष्णव, धनंजय दुबे, कृष्ण कुमार निषाद, पत्रकार जितेन्द्र पाठक, अकाश सलुजा, समिति के सदस्य अमन त्रिपाठी, हितेश त्रिपाठी, समीर पाठक, अनशुमान दुबे, यश कश्यप, अवध त्रिपाठी, अभिषेक कश्यप, अंकित यादव, अंश पाठक, आशुतोष केशरवानी, अनि अवध राजपुत, तिरथराज तिवारी, दीपक नामदेव, अनुनय चैबे, मोनु यादव, चक्रधर यादव, प्रभात जायसवाल, राजेश जायसवाल, दिनेश यादव, सुभाष साहू, रवि राजपुत, दीपक जायसवाल, चंद्रपाल राजपुत, दिपेश राजपुत, मनीष जायसवाल, चंद्रप्रकाश ध्रुव, लक्ष्मी राजपुत, विक्रम राजपुत, गिरधारी राजपुत, परमानंद साहू, सहित समिति के सदस्य, डीजे, बैण्ड संचालक व थाना स्टाफ के शेषनारायण, जयप्रकाश दुबे, कुलदीप राजपुत, ईश्वर मरावी, गोकुल राजपुत, पुरूषोत्तम ध्रुव, कवि टोप्पो, लेखराम नेताम उपस्थित रहे।

विसर्जन के दिन रहेगी विशेष चाक चैबंद व्यवस्था रहे

वही इस दौरान बताया कि बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ा जाता है जिसे देखते हुए विशेष निगरानी की व्यस्था किया जाये बिजली विभाग व नगर पंचायत के द्वारा लाईट की व्यवस्था, पुलिस टीम के द्वारा गोताखोर, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तौर पर व्यवस्था किये जाने की बात कहा गया है, इस दौरान शिवधाट में एक टीम पुलिस, नगर पंचायत, विद्युत विभाग को रखा जायेगा।

समिति के उत्साह के लिए पुरूस्कार की धोषणा किया जाना चाहिये

गौरतलब है कि नगर में प्रतिवर्ष प्रथम पुज्यनीय भागवान गजानन स्वामी का ग्यारह दिवसीय पर्व धुमधाम से मनाया जाता है समितियों के द्वारा आकर्षक पंण्डाल, विशेष पुजा अर्चना, भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है वही समितियों के द्वारा धुमधाम से बैण्ड बाजा, धुमाल के साथ बप्पा की विदाई किया जाता है नगर में कुछ वर्षो से समितियों के उत्साह के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरूस्कार रखने की बात सामने आते रहती है लेकिन एक दो वर्ष मात्र यह हो पाया उसके बाद अभी तक यह सिर्फ चर्चा में रहता है, समितियों के उत्साह व एक साथ धुमाधाम से विर्सजन के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारीयो को आगे आकर इस पहल को अमल किया जाना चाहिये जिससे नगर के समिति गौरविंत हो। इस विषय को लेकर नगरपालिका उपाध्यक्ष लोरमी व पार्षदों के द्वारा चर्चा किये जाने की बात कहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS