RECENT POSTS

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम द्वारा ली गई बिलासपुर जिले के समीक्षा बैठक , बेहतर पुलिसिंग हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

बिलासपुरपुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम द्वारा ली गई बिलासपुर जिले के समीक्षा बैठक , बेहतर पुलिसिंग हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दिया जिले की कानून व्यवस्था , अपराधों पर नियंत्रण , डिटेक्शन और विजिबल पुलिस तथा सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा किए जा रहे कार्यो का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया ।

इस मीटिंग में जिले के सकरी बटालियन,रेडियो कार्यालय, हाई कोर्ट सुरक्षा, एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष आसूचना शाखा, अभियोजन कार्यालय , रेंज MT शाखा के सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे । इनके कार्यों की भी की गई समीक्षा की गई ।

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा ली गई इस मीटिंग में बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस), 2 nd बटालियन कमांडेंट मनोज खिलाड़ी, जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्रीमती दीपमाला कश्यप, रेडियो एसपी श्रीमती पूजा कुमार (आईपीएस), तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी गण उपस्थित थे ।


पुलिस महानिदेशक द्वारा जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चेतना , अभियान को संस्थागत करने , फिंगरप्रिंट NAFIS की उपयोगिता एवं इस संबंध में प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा जिले के बीट सिस्टम को और प्रभावी करने , नए कानून के बेहतर क्रियान्वयन, सीसीटीएनएस , E साक्ष्य, E समन के विवेचना में अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस के वेलफेयर के लिए शासन और पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में उचित निर्णय हेतु निर्देश ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा सकरी बटालियन (छ स ब), रेडियो कार्यालय, माननीय हाई कोर्ट सुरक्षा, एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष आसूचना शाखा, अभियोजन कार्यालय , रेंज MT शाखा के कार्यों की भी की गई समीक्षा कर कार्य योजना की जानकारी ली गई और छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय, रेंज मुख्यालय से दिया गया आदेश/ निर्देशों के पालन की भी समीक्षा की गई।
सभी उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को उनके प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में थाना के एरिया में घटित अपराधों के घटना स्थल पर तत्काल पहुँचने और शीघ्र कार्यवाही करने और फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई करने के लिए एक निश्चित व्यवस्था , समान वारंट , लंबित प्रकरनों की नियमित मॉनिटरिंग सभी पुराने नए प्रकरण का निरकारण करने निर्देशित किया गया ।
अंत में सभी पुलिस की बेहतर छवि और समर्पण के साथ कानून और नियम का पालन कर उल्लेखनीय कार्य करने निर्देश दिए गई ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS