वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

➡️ वक्फ कानून से गरीब मुसलमानों और महिलाओं को मिलेगा लाभ, चुनिंदा लोगों की अनियमितता पर लगेगी रोक : डिप्टी सीएम अरुण साव

➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म की नीति पर चल रहा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

बिलासपुर – उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज भाजपा कार्यालय बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर वक्फ संशोधन कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा एवं राजसभा में पारित होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भी बिल को मंजूरी दे दी है। अब यह कानून का रूप ले लिया है।

श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वसम्मति से एक राय बनाते हुए मुस्लिम समाज के विकास और तरक्की के लिए ऐतिहासिक निर्णय है। वक्फ चुनिंदा लोगों के लिए नहीं बल्कि एक आम मुस्लिम, गरीब के लिए उपयोगी होगा। श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म की पॉलिसी पर देश चलाना चालू किया है। उसी के तहत वक्फ संशोधन बिल को कानून के रूप में राष्ट्रपति जी ने मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि, यह कानून बड़ा परिवर्तनकारी साबित होगा। वक्फ की संपत्ति का पारदर्शी तरीके से प्रबंधन हो, इस उद्देश्य से यह कानून बनाया है। इसका बड़ा लाभ गरीब मुसलमानों एवं महिलाओं को मिलेगा। अन्य समाज और वर्ग को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

श्री साव ने बताया कि, पहले कोई भी वक्फ को जमीन दान कर सकता था, लेकिन नए बिल के अनुसार दानदाता के मुसलमान होने की शर्त है। दानदाता को कम से कम 5 साल से मुसलमान होना अनिवार्य होगा। पहले के कानून में सरकारी जमीन को वक्फ से छूट नहीं थी। लेकिन अब नए कानून के मुताबिक सरकारी जमीन को वक्फ नहीं माना जाएगा। अगर कोई सरकारी ज़मीन गलती से वक्फ रिकॉर्ड में दर्ज हो गई हो, तो अब उसे वक्फ नहीं माना जाएगा, ऐसे मामलों में फैसला कलेक्टर करेंगे। वक्फ बोर्ड में महिलाओं को भी स्थान मिलेगा। वहीं 5वीं और 6वीं अनुसूची के क्षेत्रों में किसी भी संपत्ति को वक्फ घोषित नहीं किया जा सकेगा। इससे आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जों पर रोक लगेगी। वक्फ कानून के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजीजू को बधाई देता हूं। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह एवं भाजपाकार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!