RECENT POSTS

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम कोतरी में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया रुद्राक्ष पौधे का रोपण, छात्र-छात्राओं व किसानों को किया प्रोत्साहित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली/लोरमी – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत लोरमी विकासखंड के ग्राम कोतरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने स्कूल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का विधिवत रोपण किया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से लगभग 100 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर किसानों के समूहों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क पौधों का वितरण किया और उन्हें अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है, और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। मंत्री श्री देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जानकारी देते हुए सभी लोगों से इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जनसामान्य से इसे एक आंदोलन के रूप में अपनाने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, डीएवी स्कूल के प्राचार्य समीर मंडन, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS