राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर , भाजपा छत्तीसगढ़ के संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई,राज्य के विकास पर बनी रणनीति, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने की मेजबानी

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के विकास एवं संगठन महापर्व पर हुई चर्चा

बिलासपुर – आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के दिल्ली स्थित पंडित पंथ मार्ग पर कल संध्या में भाजपा छत्तीसगढ़ के संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई । जिसमें संगठन महापर्व और समग्र विकास को लेकर चर्चा हुई । बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री  शिवप्रकाश, क्षेत्रीय महासचिव अजय  जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री  पवन साय की विशेष उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों ने इस अवसर पर सहभागिता की और राज्य के उज्ज्वल भविष्य पर गहन चर्चा की।

मेजबान के तौर पर सांसद तोखन साहू ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें साल और किताब भेंट किए। इस दौरान इन प्रमुख रूप से शिवप्रकाश (राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री), अजय जामवाल (क्षेत्रीय महासचिव- संगठन), पवन साय (प्रदेश संगठन महामंत्री), देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़), बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर सांसद), संतोष पाण्डेय (राजनांदगांव सांसद), विजय बघेल (दुर्ग सांसद), चिंतामणि महराज (सरगुजा सांसद), राधेश्याम राठिया (रायगढ़ सांसद), कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा सांसद), रूपकुमारी चौधरी (महासमुंद सांसद), महेश कश्यप (बस्तर सांसद), भोजराज नाग (कांकेर सांसद) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!