
मुंगेली – भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली के 11 में से 7 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा भेजी गई मंडलो की सूची के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने जिला भाजपा कार्यालय मण्डल अध्यक्ष सूची की घोषणा किये जिसमे मुंगेली नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी, मुंगेली ग्रामीण मण्डल राजीव श्रीवास, सेतगंगा मण्डल सुखचंद साहू, जरहागांव मण्डल नागेश्वर जायसवाल, लौदा मण्डल अभिलाष द्विवेदी, पथरिया मण्डल संजय राजपूत, सरगांव मण्डल पोषण यादव को अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया वही लोरमी मण्डल, देवरहट मण्डल व गोड़खाम्ही मण्ड ल के अध्यक्ष नाम की घोषणा किया जाना बाकी है।
