RECENT POSTS

दिव्य छ.ग. सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान मे सतनामी समाज के संयुक्त बैठक संपन्न

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – लोरमी विधानसभा के ग्राम जोतपुर में दिव्य छ.ग. सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान मे सतनामी समाज के संयुक्त बैठक संपन्न हुई। इसमें सामाजिक एक जुटता भाई चारा, शिक्षा, स्वास्थ व समाज के प्रति राजनैतिक उपेक्षा को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सोनवानी ने कहा कि मुंगेली जिला में सतनामी समाज वाहुल्य होने के नाते जिले मे शराब बंदी की मांग रखा जाएगा। क्योकि युवाओं में शराब की लत बढ़ती जा रही है। जिससे शिक्षा से दुर होते जा रहे है। साथ ही परिवार को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और राजनिति से जुड़े चर्चा मे विचार रखा गया है कि जिला सतनामी समाज बाहुल्य होने के बाद भी उन्हे किसी पार्टी द्वारा उचित नेतृत्व नही दिया जा रहा है समाज के किसी भी व्यक्ति को सामान्य सीट से टीकट भी नही दिया जाता इससे समाज स्वयं को उपेक्षित महसुस कर रहा है। लोगो का कहना होता है कि सतनामी समाज एक पार्टी विशेष का वोट बैंक है जबकि समाज किसी के साथ भेद भाव नही करती चुनावों का इतिहास गवाह है कि समाज जिस पार्टी का विश्वास करते हुए साथ दिया उस पार्टी की समाज की प्रति उपेक्षित व्यवहार से क्या अंजाम हुआ। यह विधानसभा चुनाव से पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है। अब स्थिति यह है कि जो पार्टी सतनामी की बात और विकास के लिए प्रयास करेगा उसके लिए हमारा संगठन पूरी ताकत से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान व्यापक रुप से चलाए इन सभी विचारो को संगठन के उपेक्षित सदस्यों ने एक मत से सहमति प्रदान किया। उक्त बैठक में अश्वनी सोनवानी, गणेश कोसले, जय चतुर्वेदी, राकेश काटले, धनसाय मंगेशकर, राजू मिरी, बलराम बंजारा, राकेश दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS