लोरमी क्षेत्र विकास कार्यो की बह रही गंगा, उपमुख्यंत्री अरूण साव ने सड़क निर्माण के लिए बजट में अरबो की राशि की सौगात, बिछेगा सड़को का जाल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्यूरो चीफ – जितेंद्र पाठक

लोरमी क्षेत्र विकास कार्यो की बह रही गंगा, उपमुख्यंत्री अरूण साव ने सड़क निर्माण के लिए बजट में अरबो की राशि की सौगात, बिछेगा सड़को का जाल

लोरमी – मुॅगेली जिला के लोरमी विकास खण्ड में मानो विकास की गंगा बहने लगी है सड़को का जाल चारो तक बिछाया जा रहा है छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरूण साव के द्वारा अपनी जनता से मिले आर्शीवाद के रूप में लोरमी विधानसभा क्षेत्र का चैतरफा विकास कराया जा रहा है लोरमी नगर को दुधिया रोशनी में जगमगाने के बाद अब सड़को को चमकाने के लिए लगभग 75 कार्यो को विभिन्न सड़को के निर्माण के लिए अरबो की राशि बजट में शामिल कराया गया है जो लोरमी विधानसभा के लिए एक बड़ी सौगात है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री अरूण साव जब से लोरमी विधानसभा से चुनकर आये है तब से लोरमी में विकास की गंगा बहने लगी है लोरमी क्षेत्र में वर्षो से उपेक्षित मार्गो पुल पुलिया निर्माण सहित मजबुतीकरण के साथ निर्माण कार्य कराया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री अरूण साव के द्वारा छत्तीसगढ़ में लोरमी की अलग पहचान बना रहे है सिर्फ लोरमी में ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बह रही है। श्री साव जी के द्वारा जो निर्माण कार्यो की स्वीकृति एक वर्ष में दिये वह 50 वर्षो में कभी नहीं हुया था, आने वाले दिनों मंे और काफी विकास कार्यो की सौगात लोरमी क्षेत्रवासियों को मिलने वाला है पुरे लोरमी की जनता उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव को धन्यवाद ज्ञापित किये है।

बजट सत्र में इन निर्माण कार्यो को शामिल किया गया जिसमें मुख्य मार्ग करनकापा से परसाकापा तक मार्ग निर्माण कार्य 7 किमी. लागत 156 लाख, धोबधट्टी केनाल मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित 1 किमी. लागत 40 लाख, झझपुरी पुल से रविदास पुल सरईपतेरा तक माग का निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, झाफल पहुॅच मार्ग का चैड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य 2.10 किमी. 63 लाख, बटहा से पथरिया मोड़ तक मार्ग का निर्माण कार्य 1.80 किमी. लागत 54 लाख, कुम्हरौली से हरनाचाका मार्ग का निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, मुख्यमार्ग से शिकारी डेरा बुधवारा तक मार्ग निर्माण कार्य 3 किमी. लागत लाख, मुख्यमार्ग कंतली से हरदीडीह तक मार्ग निर्माण 1.50 किमी. लागत 45 लाख, मनोहरपुर से हाईस्कुल फुलवारी खुर्द तक मार्ग निर्माण कार्य 5 किमी. लागत 150 लाख, मनोहरपुर से पेण्ड्रीतालाब तक मार्ग निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, मनोहरपुर-इंदलपुर-सांवतपुर तक निर्माण कार्य 6 किमी. लागत 180 लाख, डिंडौरी से चंदियाभाठा मार्ग निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, डिंडौरी से फुलवारी तक मार्ग निर्माण कार्य 4.50 किमी. लागत 135 लाख, डिंडौरी गौठान से सुरजपुरा सरहद तक मार्ग निर्माण कार्य 1.60 किमी. लागत 48 लाख,डिडोल मेन रोड से बिचारपुर मेन रोड तक निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 5 किमी. लागत 125 लाख, बिचारपुर से सुकली निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 2 किमी. लागत 60 लाख, हरनाचाका से पिलारी नहर होते हुए भठलीखुर्द तक पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य 3.50 किमी. लागत 105 लाख, पठारीकापा से मोहतराकुर्मी तक मार्ग का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 60 लाख, राजा पेट्रोल पंप (लोरमी गोड़खाम्ही मुख्य मार्ग) से धौराभाठ चंदली तक मर्गा निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, सरईपतेरा (महरपुर नाली) से सारधा तक मार्ग निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, सरईपतेरा रविदास पुल से बोधापारा तक मार्ग निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, सुरजपुरा से डिंडौरी नहर तक मार्ग निर्माण कार्य 1.40 किमी. लागत 42 लाख, सुरजपुरा से उमरिया मार्ग पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य 5 किमी. लागत 150 लाख, उरईकछार से हरदीबांध तक 1.45 किमी. लागत 43.50 लाख, छपरवा पारा (झझपुरी कला) से महामाया सरईपतेरा तक मार्ग निर्माण कार्य 1 किमी. लागत 40 लाख, फुलवारी कला मुख्यमार्ग से डिंडौरी तक मार्ग निर्माण कार्य 3.50 किमी. लागत 105 लाख, तेलियापुरान से पठारीकापा मार्ग का निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, नवागांव ठेलका से बघमार तक मार्ग निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, औराबांधा से रहन नदी में ग्राम पंचायत करीलकुण्डा में पुलिया निर्माण कार्य लागत 50 लाख,

औराबांधा केनाल मार्ग का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 2 किमी. लागत 60 लाख, अटल चैक गौरिया डेरा राम्हेपुर से झिरवन तक निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 2.50 किमी. लागत 75 लाख, ग्राम कोसाबाड़ी से बघर्रा पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, ग्राम पंचायत बघनीभांवर से से बघर्रा पहुॅच मार्ग निर्मा कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, ग्राम पंचायत बोड़तरा से खाम्ही पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 2.50 किमी. लागत 75 लाख, बोड़तरा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, बोड़तरा-सिलतरा मुख्य मार्ग से गाड़ापारा तक मार्ग निर्माण कार्य 3.50 किमी. लागत 105 लाख, सिंघनपुरी से भाठा तक पहुॅच मार्ग तक निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, हडगांव से कोतरी मार्ग तक निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, सरईपतेरा में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य 3.40 किमी. लागत 102 लाख, धनियाड़ोली भगत साहू के घर से आवासपारा सेमरकोना मार्ग तक निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, घोरबंधा से ड़ोगरिया चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य 5 किमी. लागत 150 लाख, ठरकपुर नहर से सिमरापारा मेन रोड़ तक निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, बावाड़ोगरी से कोसाबाड़ी मार्ग तक निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, बोड़तरा गौठान गाड़ाटोला से खाम्ही मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, कोदवा से मोहबंधा मार्ग तक निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, मोहतरा तेली-पथरताल-कुधुरताल-गोपालपुर तक पहुॅच मार्ग पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, मोहनपुर-कुटेलाटोला-पीथमपुर मार्ग निर्माण कार्य 4.50 किमी. लागत 135 लाख, मुख्य मार्ग से रजपालपुर तक र्मा निर्माण कार्य (केनाल) 3.50 किमी. लागत 105 लाख, मुख्यमार्ग से सुकली बस्ती तक पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य 1.50 किमी. लागत 45 लाख, मुख्य मार्ग से सेमरिया-लछनपुर निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, मुख्य मार्ग से लाखासार पहुॅच मार्ग तक निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, मुख्य मार्ग से नवरंगपुर से डी-3 हेडपुल मार्ग तक निर्माण कार्य 1 किमी. लागत 40 लाख, मुॅगेली-लोरमी मुख्य मार्ग जिला मार्ग से झझपुरी रेहूॅटा तक मार्ग निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, मेनरोड बरबसपुर वेयर हाउस से धौराभाठा तक निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, बिहर बाबा चंद्रपुर से लक्षनपुर तक मार्ग निर्मण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, बिजली आफिस से सहमतपुर मार्ग तक निर्माण कार्य 0.80 किमी. लागत 40 लाख, डिंडोल माइनर केनाल से चंद्रपुर बिचारपुर तक निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, हरदी से चकला तक निर्माण कार्य 7 किमी. लागत 156 लाख, पीपरखुंटी से कोतरी मार्ग तक निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, राम्हेपुर स्कुल भवन में सीसी मार्ग तक निर्माण कार्य 1 किमी. लागत 40 लाख, राज्यमार्ग (एस.एच. 10) से सेनगुड़ा तक मार्ग निर्माण कार्य 5 किमी. लागत 150 लाख, रेहूॅटा से लाखासार तक मार्ग निर्माण कार्य 5 किमी. लागत 150 लाख, साजा नहर – सारिसताल राममंदिर – भदरवार पुल तक मार्ग निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, सतनामी मोहल्ला पैजनिया से लोहराधाट तक मार्ग निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, सेमरसल से नवापारा मार्ग तक निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, ड़ोगरिया मेनरोड़ से मण्डी पहुॅच मार्ग तक निर्माण कार्य 2 किमी. लागत 60 लाख, छीतापरा (चकला) से रजपालपुर मार्ग का निर्माण कार्य 1 किमी. लागत 40 लाख, दादनकापा-कौहाबांधा (खरमोरा) सेमरचुवा मार्ग निर्माण कार्य 7 किमी. लागत 156 लाख, देवरहट में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, नवरंगपुर नयापुल से डी-3 हेडपुल मार्ग का निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, नवागांव वेंकट महामाया मंदिर से मुड़ानार तक मार्ग निर्माण कार्य 1 किमी. लागत 45 लाख, नवलपुर कोतरी हाईस्कुल तक मार्ग निर्माण कार्य 4 किमी. लागत 120 लाख, गातापारा से नवागांव ठेलका तक मार्ग निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख, लालपुर थाना केनाल से मारूकापा पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य 3 किमी. लागत 90 लाख, रोहित पटेल के घर से खुड़िया मेन रोड तक मार्ग निर्माण कार्य 2.50 किमी. लागत 75 लाख रूपये के निर्माण कार्य के लिए बजट में शामिल कराया गया, निर्माण कार्य स्वीकृति होने से पुरे लोरमी अंचल में हर्ष का महौल है।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!