- दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार•
:- थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:- आरोपी द्वारा नाबालिग कों शादी का झांसा देकर कारित की गई थीं घटना।
:- नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनांक 16/06/25 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08/02/25 कों रजपुरी थाना सीतापुर निवासी सुलेन्द्र एक्का प्रार्थी के नाबालिग लड़की कों पसंद करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/25 धारा 87, 64(2) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(ठ), 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुलेन्द्र एक्का उर्फ़ सुरेन्द्र आत्मज बरना एक्का उम्र 25 वर्ष साकिन रजपुरी थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, आरक्षक सेवक राम, दिलबोधन कुमार, सैनिक रमेश अगरिया सक्रिय रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025