लेटेस्ट न्यूज़
अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त | लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा | उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था | प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ |
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त | लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा | उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था | प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ |

RECENT POSTS

सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

➡ आरोपी से 08 नग सोने की लॉकेट कीमती 50,000 रुपये को बरामद कर किया गया जप्त

मुंगेली – जिला मुंगेली के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराध की घटना घटित होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात चोरों की पता तलाश करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल मुंगेली को निर्देश दिया गया है।

दिनांक 18 मई को प्रार्थी फुलचंद गेंदले पिता हीराराम उम्र 26 वर्ष निवासी छुईहा, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली ने थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाहर आंगन में सो गये थे। दिनांक 16.05.2025 के सुबह करीब 06.00 बजे प्रार्थी उठ कर घर अंदर जाकर देखा तो घर में रखे लकड़ी (प्लाई) के आलमारी का लॉकर खुला हुआ था, उसमें रखे सामान नहीं था तब प्रार्थी ने अपनी मां कमला बाई व पत्नि अंजू को बुलाकर घटना की जानकारी दिया और आलमारी में रखे सामान को चेक किया तो उसमें 8 नग सोने का लॉकेट वजन 11 मासा, सोने का टॉप 2 सेट वजन 2 मासा कीमती लगभग 50,000 रुपये एवं एक नग मोबाईल टेक्नो पावर 2 एयर कीमती 3,000 रू. तथा आलमारी में रखे नगद 10,000 रू. कुल जुमला कीमती 63,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पता तलाश हेतु विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 23.10.2025 को संदेही गंगाराम दिवाकर निवासी छुईहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर बारिकी से पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा बताया गया कि दिनांक 15-16.05.2025 के रात्रि करीब 12-1 बजे अपने पड़ोस के चाचा फुलचंद के घर अंदर घुसकर आलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे 8 नग सोने के लॉकेट एक धागा में गुथा हुआ एवं नगदी 8,000 रूपये व कमरा में रखे टेक्नो कंपनी के मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया। नगदी रकम को खर्च करना एवं मोबाईल को तोड़कर गांव के तालाब में फेंकना एवं सोने के लॉकेट को अपने घर में रखना बताये जाने पर आरोपी गंगाराम द्वारा अपने घर से निकाल कर पेश करने पर 08 नग सोने के लाकेट को जप्त कर आरोपी गंगाराम दिवाकर पिता शिवप्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी छुईहा थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली को विधिवत दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव थाना प्रभारी फास्टरपुर-सेतगंगा, दुर्देश ध्रुव आरक्षक अतुल सिंह एवं तीजराम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS