कुत्ते की दुर्घटना को लेकर साल्हेघोरी और मनकी गांव के दो पक्षों में विवाद
पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से मामला सुलझाया गया
शांति समिति की बैठक लेकर, शांति व्यवस्था बनाए रखने की गई अपील

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लोरमी विकासखंड के ग्राम साल्हेघोरी में कुत्ते की दुर्घटना को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गया। ग्राम मनकी का युवक अपने घर से मोटरसाइकिल द्वारा खाम्ही जा रहा था इसी बीच ग्राम साल्हेघोरी में उनकी गाड़ी कुत्ते से टकरा गई जिस पर कुत्ते के मालिक और युवक के बीच में विवाद बढ़ गया।
विवाद बढ़ता देख कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर पुलिस और जिला प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया गया। प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया कि दोनों ही गांव के बीच विवाद को देखते हुए शांति समिति की बैठक ली गई और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई तथा आवश्यक समझाइश भी दी गई।
इस दौरान लोरमी एसडीएम मयानंद चंद्रा, एसडीओपी लोरमी नवनीत पाटिल सहित स्टाफ मौजूद मौके पर मौजूद रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025