
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया एवं शहीद स्मारक कैंडल जला श्रद्धांजलि दी गईं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धनश्याम वर्मा ने कहा कि इस कायराना हरकत ने मानवीय भावनाओं को आहत किया है, जो निदनीय है। दुख कि इस घड़ी मे सारा देश परिवार के साथ है। इस अवसर पर घनश्याम वर्मा थानेश्वर साहू आत्मा सिंह क्षत्रिय, ग्वाल दास अनंत, रोहित शुक्ला, दिलीप बंजारा, स्वतंत्र मिश्रा,संजय यादव,सागर सोलंकी,अभिलाष सिँह,नवनीत शुक्ला, जित्तू श्रीवास्तव, अरविन्द वैष्णव,संजय जायसवाल,संजय चंदेल,याक़ूब अली,आरिफ खोखर,नौसाद,कुलदीप पाटले, मकबूल खान,अजय साहू, सीरिया यादव, उर्मिला रमेश यादव, नूरजहाँ, मंजू शर्मा,निधि पौराणिक, सहित बढ़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
