लंबित आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें- कलेक्टर

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक लेकर की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण एजेंडा पर विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों और सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 19 मई को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की और संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट मांगी तथा सभी निर्देशों का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0’’ के तहत लगाए जाएंगे 04 लाख से अधिक पौधे

कलेक्टर ने बताया कि पिछले बार की तरह इस बार भी वर्षा ऋतु में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम 2.0’’ के तहत जिले में 04 लाख से अधिक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने सर्व संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण महाभियान सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम कार्ड की प्रगति की जानकारी ली और शिविर लगाकर पात्र लोगों का श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय संस्थानों, स्कूलों, महाविद्यालयों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी भवनों आदि में पौधारोपण किया जाए। वृक्षारोपण में गुणवत्तापूर्ण पौधों के साथ उसकी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किया जाए। उन्होंने अभियान चलाकर वृक्षारोपण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने प्रत्येक अधिकारी को 20 पौधे रोपित करने तथा पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी। साथ ही जिले के राजकीय राजमार्गों व जिला स्तरीय सड़कों के किनारे वृक्षारोपण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के लिए बोर रिचार्ज हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

बारिश के पूर्व सीमांकन के सभी प्रकरणों का करें निराकरण

कलेक्टर ने आयुष्मान महाअभियान के तहत बनाए गए आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड की संख्या तथा शेष बचे लोगों की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने निर्देशित किया। उन्होंने विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत जिले में चल रहे शिविरों के संबंध में जानकारी ली और किसानों को आधुनिक व वैज्ञानिक कृषि तकनीकों से जोड़ने व कृषि तकनीकों का डेमो बनाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर देते हुए शीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही बारिश के पूर्व सीमांकन के सभी प्रकरणों का निराकरण करने कहा। उन्होंने संग्रहण केंद्रों में भंडारित अतिशेष धान के निराकरण की समीक्षा की और शेष धान का सप्ताह भर में शतप्रतिशत उठाव के साथ ही सोसाइटी से ही खाद-बीज का उठाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किसान पंजीयन के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए।

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सभी की जिम्मेदारी

कलेक्टर ने जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, फ्लैगशिप योजनाएं और लोक सेवा गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरणों, उज्ज्वला योजना जैसे फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति और सौर सुजला योजना सहित क्रेड़ा विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों के संबंध में जानकारी ली और संवेदनशीलता से कार्य करते हुए हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की 100 प्रतिशत मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं जी.एल. यादव, तीनों अनुविभागों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स