हम विकास के लिए राजनीति करते हैं, विकास में राजनीति नहीं करते : डिप्टी सीएम अरुण साव
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सड़कों को कीचड़ बनाने अग्रसर थे, इसलिए लोगों को गेड़ी सिखा रहे थे : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
लोक निर्माण से होगा छत्तीसगढ़ निर्माण, प्रदेश की सड़कें छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
रायपुर – छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा के पटल पर अपना बजट भाषण पढ़ा और विभागों के बजट स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपने बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कठोर प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल एक भी सड़क नहीं बना पाने वाले, एक सड़क को रिपेयर नहीं कर पाने वाले भूपेश बघेल असल में छत्तीसगढ़ की सड़कों को कीचड़ में तब्दील कर देने की स्थिति में थे, इसलिए लोगों को गेड़ी में चलना सिखा रहे थे। जैसा पुराने जमाने में छत्तीसगढ़ के लोग कीचड़ से बचने गेड़ी का प्रयोग करते थे।अपने बजट भाषण में एक एक कर विपक्ष के सभी नेताओं को जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हम विकास के लिए राजनीति करते हैं, विकास में राजनीति नहीं करते।

उन्होंने अपने विभागीय बजट पर कहा, ये लोक निर्माण से छत्तीसगढ़ निर्माण वाला बजट है। छत्तीसगढ़ की सड़कें सिर्फ सड़क नहीं बल्कि विकास का पहिया है। अपने भाषण के दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने प्रदेश का प्रसिद्ध गीत गाकर कहा ” छत्तीसगढ़ ला छांव करे बर, मै छानी बन जातेंव” ।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025