RECENT POSTS

लालपुर क्षेत्र में अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेशन बाज’’ चलाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वाले के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
थाना लालपुर क्षेत्र में अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार


आरोपी प्रहलाद साहू के कब्जे से 60 देशी मदिरा प्लेन शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक CG-09 JH-0582 कीमती 24,800 रूपये को किया गया जप्त

मुंगेली(जितेन्द्र पाठक)

थाना लालपुर पुलिस को दिनांक 03.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम सांवतपुर तरफ से कुधुरताल की ओर जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सांवतपुर बिजली ऑफिस के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम प्रहलाद साहू पिता रामसनेही साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुधुरताल थाना लालपुर का होना बताया, जिसके कब्जे से एक ग्रे-कलर के पिट्ठू बैग में 40 पाव व मोटर सायकल के डिक्की में रखे 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 60 पाव कीमती 4800 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-09 JH-0582 कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 24,800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. रघुवीर राजपूत, आरक्षक तोरन सोनवानी, गुलाब रात्रे, देवेन्द्र नागरे, रमाकांत डहरिया एवं विजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS