RECENT POSTS

चंगाई सभा आयोजित करने: धर्म परिवर्तन कराने वाले व्यक्ति के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

थाना पथरिया क्षेत्र में धर्म परिवर्तन करने प्रलोभन देने वाले एवं चंगाई सभा आयोजित करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

प्रार्थी ब्रिजेश शर्मा पिता मारकण्डे शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 सरगांव थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग.के द्वारा थाना पथरिया में लिखित आवेदन पेश किया कि आज दिनांक 24.08.2025 को करीब 10.00 बजे वार्ड क्रमांक 01 लक्षनपुर पथरिया में सत्यम सिंह के मकान में हिन्दु समाज के व्यक्तियो को एकट्ठा कर सत्यम सिंह पिता भगवंता सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 लक्षनपुर पथरिया जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा भजन किर्तन बजा रहा था और हिन्दु परिवार के लोगो को ईसाई धर्म के प्रार्थना करा कर उनको बोल रहा था कि ईसाई धर्म परिवर्तन करो इससे तुम्हे कोई दिक्कत परेशानी नही होगीं तुम्हारे धर्म के देवी देवता कुछ नहीं कर पाते वे सब बेकार है। प्रभु यीशु कल्याण का रास्ता है तुम्हारा हिन्दु धर्म बेकार है। इस तरह से वह उस घर में हिन्दु धर्म के लोगो का धर्म परिवर्तन करा रहा था जो पूर्णतः गलत तरीका है। पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के आदेशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के निर्देशन पर तत्कालीन थाना प्रभारी उपनिरी.लक्ष्मण खुंटे के द्वारा अनावेदक सत्यम सिंह पिता भगवंता सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 लक्षनपुर पथरिया, थाना पथरिया, जिला मुंगेली के विरूद्ध अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 299 बी.एन.एस. एवं छ.ग.धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS