बोड़तरा नहर के पास सट्टा पट्टी खिलाने वाले को ऑपरेशन बाज के तहत किया गया गिरफ्तार

➡ आरोपी के कब्जे से नगद 1960 रूपये, कागज मे सट्टा पट्टी व 01 नग मोबाइल कीमती 4000 रूपये, 01 डाट पेन को किया गया जप्त
➡ आरोपी के विरूद्ध थाना चिल्फी मे अपराध क्र. 187/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया कार्यवाही
जितेन्द्र पाठक

लोरमी – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त रूप से जिले में सट्टा में प्रतिबंधित लगाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है प्राप्त निर्देशन पर “ऑपरेशन बाज” के तहत दिनांक 10.12.2025 को अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना चिल्फी पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा मुखबीर सूचना मे ग्राम बोड़तरा नहर पुल के पास संदीप उर्फ पंकज यादव पिता अयोध्या उम्र 25 वर्ष निवासी हरदी (खेकतरा) हाल मुकाम बोड़तरा कला, थाना चिल्फी, जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा आम लोगो को रूपये पैसे का लालच देकर कागज पर आम लोगो को लालच देकर अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया, आरोपी संदीप उर्फ पंकज यादव से गवाहोे के समक्ष सट्टा पट्टी से अर्जित नगदी रकम 1960 रूपये, एक लाईनदार कागज मे सट्टा पट्टी, 01 डॉट पेन, 01 नग मोबाइल कीमती 4000 रूपये, कुल 5960 रूपये को जप्त कर आरोपी संदीप उर्फ पंकज यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 187/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 11.12.2025 को पूर्व आपराधिक रिकार्ड संलग्न कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।मुंगेली पुलिस द्वारा अपील की गई कि जिले मे अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, शराब की सुचना देवेे एवं सूचना देने वाले का नाम पुर्ण रूप से गोपनीय रखी जावेगी।
उक्त कार्यवाही में निरी. रघुवीर चन्द्रा थाना प्रभारी चिल्फी, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, नरेश यादव, सिद्धेश्वर बंजारे, परमेश्वर जांगड़े की विशेष भूमिका रही।
- लोरमी चिल्फी में सटोरिया को बोड़तरा नहर के पास से सट्टा पट्टी खेलाते किया गया गिरफ्तार - December 12, 2025
- पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा - December 12, 2025
- जी.एच. रायसोनी मेमोरियल एक दिवसीय रेपिड शतरंज़ प्रतियोगिता 14 दिसम्बर को , 30,000 रूपये कुल पुरस्कार राशि - December 11, 2025



