ब्राउन शुगर के दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार “ऑपरेशन बाज” के तहत

जितेन्द्र पाठक
➡️ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत ब्राउन शुगर के साथ 02 आरोपी के विरूद्ध किया गया कार्यवाही
➡️ आरोपीयो से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बजन 15 ग्राम ग्राम कीमती 75000 रूपये, नगदी रकम 1000 रूपये व 02 नग मोबाइल कीमती 10000 रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन 01 मोटरसायकल कीमती 30000 कुल कीमती 115000 रूपये जप्त
मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत सुखा नशा जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 4 दिसम्बर 25 गुरुवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटरसायकल में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये बिलासपुर से मुंगेली तरफ आने वाले है कि सूचना पर जिले की साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली का संयुक्त टीम गठित कर विधिसम्मत कार्यवाही हेतू रवाना किया गया।
सूचना तस्दीकी हेतू बिलासपुर रोड गीधा बाईपास मे घेराबंदी एवं रेड कार्यवाही हेतु अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया। इसी दौरान शाम 16.10 बजे के मध्य बिलासपुर तरफ से मोटर सायकल पैसन पो मो०सा क्रमांक सीजी 11 AK 2166 आते दिखा जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम द्वारा ग्राम गीधा बाईपास पर घेराबंदी कर रोका गया, मोटर सायकल मे 02 व्यक्ति थे, जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये गवाहो के समक्ष मोटरसायकल एवं उसमें सवार व्यक्तियों की विधिवत् तलाशी ली गई, तलाशी दौरान आदित्य शर्मा पिता होरी लाल शर्मा उम्र 24 वर्ष शिवपुर जिला मुंगेली के कब्जे से एक सीलबंद सफेद कलर के छोटे पालिथीन पैकेट के अंदर रखा ब्राउन शुगर, पन्नी सहित वजन 10 ग्राम (दस ग्राम) कीमती करीबन 50,000/-रुपये व एक नग रियल कपंनी का मोबाईल नगदी 600 रू व घटना में प्रयुक्त पैसन प्रो मो० सा क्रमाक सीजी 11 AK 2166 एवं आरोपी दीपक सिंह छत्री स्व राम भाउ छत्री उम्र 30 वर्ष शिवपुर जिला मुंगेली के कब्जे से एक सीलबंद ब्राउन रंग के छोटे पैकेट के अंदर रखा ब्राउन शुगर, पन्नी सहित वजन 05 ग्राम (पांच ग्राम), कीमती करीबन 25000/- रुपये, व एक नग एनड्राड मोबाईल व एक की पैड मोबाईल नगदी 400 रूपये
दोनो से प्राप्त मादक पदार्थ, मोबाइल, मोटर सायकल की जुमला कीमती 1,15,000 रूपये को विधिवत जप्त कर (1) आदित्य शर्मा (2) दीपक सिंह छत्री के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध क्र.527/25 धारा 21, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आदित्य शर्मा एवं व दीपक सिंह छत्री को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक की आम नागरिकों से अपील है कि यदि किसी भी अवैध नशा या मादक पदार्थ की तस्करी या बिक्री करने की जानकारी हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें। सूचना देने वालो की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी सिटी कोतवाली मुंगेली, कार्तिकेश्वर जांगडे, साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील कुमार बंछोर, सउनि ईश्वर राजपूत प्र.आर.नरेश यादव, नोखेलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे,रवि जांगड़े आर. भेषज पाण्डेकर,राहुल यादव, गिरीराज सिंह, राकेश बंजारे, हेमसिंह, परमेश्वर जांगड़े, रवि मिंज, रवि डाहिरे, रामकिशोर कश्यप की अहम भुमिका रही।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



