लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 70 निर्धन महिलाओं ने किया मैहर माँ शारदा का दर्शन

आस्था श्रद्धा और सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति लोरमी के द्वारा 1दिसबंर को निःशुल्क तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें लोरमी शहर की घर घर जाकर बर्तन साफ सफाई करने वाली एवं लेवर मजदूरी करने वाली माताएं बहने शामिल थी इसके साथ ही टीम के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के लोगों को भी इस तीर्थयात्रा में शामिल किया गया यह आयोजन श्रीराम सेवा समिति लोरमी ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन के अवसर पर संचालित किया टीम के मुखिया मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि इसके पहले भी टीम के द्वारा निःशुल्क में भोरमदेव एवं रतनपुर की यात्रा करवाया जा चुका हैं इस बार पहली बार लोरमी के लोकप्रिय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विशेष सहयोग से उनके जन्मदिन के अवसर पर पहली बार छत्तीसगढ़ के बाहर मैहर वाली माँ शारदा मैया की तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है जिसकी तैयारी टीम के द्वारा लगातार की जा रही है इसके लिए मैं और हमारी पूरी टीम लोरमी विधायक जी का विशेष रुप से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं उनके सहयोग से ही यह सब कार्य सम्भव हो पाया है इस कार्य में टीम के दुर्गेश मनीष अजय सावन कवि पंकज भोलाराम राजेंद्र विनोद गायत्री विक्की राकेश सुभाष समर छत्रपाल एवं टीम के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
- अचानकमार टाइगर रिज़र्व में आपसी संघर्ष में नर बाघ की मौत, पोस्टमार्टम में क्षेत्रीय द्वंद्व की पुष्टि.. - January 26, 2026
- लोरमी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर मानस मंच लोरमी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - January 25, 2026
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल - January 24, 2026



