
- आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही, 02 आरोपी आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार, युवकों पर अपराध पंजीबद्ध कर की गई प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही, 08 नाबालिगो के परिजनों के विरुद्ध एम. व्ही एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही, कुल 18 युवकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही•

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित एवं सख्त कार्यवाही।
:- नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात भर औचक छापेमार कार्यवाही कर चलाया गया धरपकड़ अभियान।
:- आर्म्स एक्ट के मामले मे 02 आरोपी किये गए गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चाकू बरामद।
:- 08 युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक राशि का बाउंडओवर किये जाने हेतु इस्तगासा किया गया पेश।
:-विधि से संघर्षरत बालको एवं उनके परिजनों कों दी गई कड़ी समझाइस, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दिए गए सख्त निर्देश।
:- पुलिस टीम द्वारा युवकों से कुल 05 मोटरसायकल जप्त किया गया है।
:- विधि से संघर्षरत बालको के परिजनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा रहा है।
02 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सख्त कार्यवाही:-
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19/08/25 कों सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना कोतवाली अम्बिकापुर अन्तर्गत करीब 10 से 15 मोटर सायकल में बैठकर 25 से 30 लोग आपस में मिलकर बाईक रैली निकाले है, उनमे से दो लडके अपने अपने हाथ में चाकु लेकर लहराते हुए आम जनता में भय का वातावरण बना रहे है। जो आमनागरिक उक्त दोनो मोटर सायकल सवारों को देखकर भयभीत होकर रोड किनारे खडे हो जा रहे है।
⏩ वायरल विडियों कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम कों वायरल विडिओ की सत्यता की जांच करने एवं मामले मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।
⏩ पुलिस टीम द्वारा वायरल विडिओ की जांच करने पर पता चला कि घटना दिनांक कों मोटर सायकल में अतुल ताम्रकार एवं सुधांसु राय उर्फ चिनु पंडित के द्वारा दिनांक 15/08/25 को थाना अम्बिकापुर क्षेत्र में वाहन में सवार होकर चाकु लहराते हुवे मानव जीवन को खतरा डालते हुए लोगों मे भय का वातावरण उत्पन्न किया गया है, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 587/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपीगण (01) अतुल ताम्रकार आत्मज बिरजु ताम्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी केदारपुर पहुना दुकान के पास अम्बिकापुर (02) चिनु पंडित उर्फ सुधांसु राय आत्मज नवनीत राय उम्र 18 वर्ष निवासी शिवधारी कालोनी अम्बिकापुर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।
मामले मे युवकों पर दर्ज किया गया एफआईआर एवं शामिल आरोपियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही :-
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक को 10 से 15 मोटर सायकल में 25 से 30 युवक बैठकर आपस में मिलकर बाईक रैली निकाले थे, जिसमे से दो युवक अपने हाथ में चाकु लेकर लहराते हुये बड़े ही उतावलेपन से अपने आप को एवं दुसरों के भी जीवन को खतरा में डालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को खराब करते हुये तथा चौक में लगे सिग्नल व्यवस्था को ताक में रख बिना हेलमेट, बिना नंबर के यातायात नियम को ताक में रख अपने अपने मोटर सायकल को खतरनाक तरीका से मोटर सायकल चला रहे थे, जिससे आम जनता में भय का वातावारण बना हुआ है। रिपोर्ट पर अनावेदकगणों के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर में अप.क्र. 586/25 धारा 281,125 (A) बीएनएस एवं मोटर यान अधिनियम की धारा 123,184 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी (01) अक्षत अग्रवाल आत्मज दीपक अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी महामाया रोड बीएसएनएल टावर के पास अम्बिकापुर (02) समीर गुप्ता पिता राकेश गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी सत्तीपारा रानी सती मंदिर के पास अम्बिकापुर (03) नेहिल कार राजवाड़े पिता अनिल उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापपुर नाका सहेली गली अम्बिकापुर (04) निशांत नगेशिया पिता योगेश नगेशिया उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापपुर नाका सहेली गली अम्बिकापुर (05)आकाश झारिया पिता सुनिल झारिया उम्र 19 वर्ष निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर च्वाईस सेन्टर के पास अम्बिकापुर (06) रोशन असावर आत्मज राजू असावर उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापपुर नाका सहेली गली अम्बिकापुर (07) जय किशन दास आत्मज मेवा दास उम्र 21 वर्ष सत्तीपारा देवान तालाब के पास अम्बिकापुर (08) रोहित केडिया आत्मज बसंत केडिया उम्र 22 वर्ष निवासी मिशन चौक हरि डी.जे. गली अम्बिकापुर कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मामले मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 170 BNSS के तहत गिरफतार कर धारा 126,135 BNSS का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अधिक से अधिक राशि से बाउण्ड ओव्हर कर प्रतिबंधित करने हेतु इस्तगासा अनुविभागीय दंडाधिकारी अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया है, अनावेदक गणों से कुल 05 मोटरसायकल जप्त किया गया है, 08 विधि से संघर्षरत बालको के परिजनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा रहा है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्र.आर भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, आरक्षक अशोक यादव, अमन पूरी, लालदेव साय, मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, रमेश प्रसाद, वीरेंद्र पैंकरा, अनुज जायसवाल एवं थाना कोतवाली के अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025