
ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रहंगी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रानी देवा मार्को ,सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते,उपसरपंच संध्या भोला राम साहू,प्रधान पाठिका अविदा परवीन,नए शाला प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर ,गणवेश वितरण किया।साथ ही अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर पर वृक्षा रोपण किया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी देवा मार्को ने बच्चों को नियमित स्कूल आने,बच्चों को घर में मन लगाकर पढ़ाई करने,अपने से बड़ों का आदर करने प्रेरित किया।

वही सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते ने बच्चों को निजी शिक्षण संस्थानों के तर्ज पर सुंदर और आकर्षक ड्रेस देने के लिए राज्य शासन का आभार जताया।बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ने,अच्छा नागरिक बनने,देश के काम आने की बात कही।

प्रधान पाठिका अविदा परवीन ने गणवेश के महत्व को बताया।
अतः कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी ने किया अतः उन्होंने बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने हेतु प्रेरित किया।
अतः इस अवसर पर सचिव कुशल यादव एवं समस्त पंच गण कृष्ण कुमार यादव,जीत कुमार कोशले,भाागवत पात्रे,रामावतार साहू ,धन सिंह ध्रुव,विजय राजपूत ,रवि ध्रुव,गुलाब सिंह ध्रुव,ग्राम सेवक साधना कोशले,रोजगार सहायक राजकुमारी राजपूत,रामायण साकत,श्याम मुकुंद, वरिष्ठ शिक्षक झूमूक राजपूत ,उमाकला मरावी,निशा पोर्ते, सुनीता टांडिया,सफाई कर्मचारी गेंद लाल बुनकर ,चंद्रिका यादव उपस्थित रहे।
- ग्राम ढोलगी में 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - January 31, 2026
- नाबालिग बच्चों को नशे के इंजेक्शन देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन जप्त - January 30, 2026
- दीनबंधु फाउंडेशन द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया देवी संपदा मंडल युवा सेवा समिति बिलासपुर के तत्वाधान में - January 29, 2026




