RECENT POSTS

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में की विधिवत पूजा-अर्चना

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में की विधिवत पूजा-अर्चना

कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में आज विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं राज्य मंत्री तोखन साहू ने संयुक्त रूप से पूजा कर भवन की आधिकारिक शुरुआत की।

पूजन कार्यक्रम पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार एवं संत-वाणी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर पूरे वातावरण में एक सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

इस अवसर पर राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि “आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत और आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस नए भवन की शुरुआत केवल एक प्रशासनिक परिवर्तन नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्य, आस्था और जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा से भरी शुरुआत है। संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं संकल्प लेता हूं कि हम इस स्थान को जनकल्याण, पारदर्शिता और सेवा भावना का केंद्र बनाएंगे। यह परिसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम होगा।”

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, संतों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन भव्य एवं गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और संतों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS