RECENT POSTS

आपरेशन बाज के तहत 4 आरोपी के कब्जे से कुल नगद 12380 रूपये सट्टा पट्टी लिखते पुलिस ने पकड़ा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर “आपरेशन बाज” चलायी जाकर 04 सटोरियों को पकड़ने में मिली सफलता थाना सिटी कोतवाली से 03 सटोरिया राजकुमार बंजारा, दीपक साहू, सनत टण्डन व थाना लालपुर से 01 सटोरिया नरेश लहरे को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा-पट्टी लिखते हुये गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर  भेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली पुलिस के द्वारा आपरेशन बाज के तहत 04 आरोपी के कब्जे से कुल नगद 12380 रूपये, अंकलिखित सट्टा पट्टी एवं इस्तेमाली डाटपेन व 03 नग मोबाइल को किया गया जप्त मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब ब्रिकी करने वालो के विरूद्ध *"ऑपरेशन बाज"* अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली  मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली मे 03 प्रकरण एवं थाना लालपुर मे 01 प्रकरण सट्टा की कार्यवाही की गई। "ऑपरेशन बाज" के तहत दिनांक 04.07.2025 को थाना सिटी कोतवाली, थाना लालपुर एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर आम लोगो को रुपए पैसे का लालच देकर मोबाइल एवं कागज पर अंको रुपए पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखने वालो के आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई जिसमे मुखबीर सुचना पर रेस्ट हाउस के पीछे मजगांवपारा मुंगेली से राजकुमार बंजारा पिता स्व. विसाहू उम्र 42 वर्ष निवासी मजगांवपारा मुंगेली को मोबाइल एवं कागज पर सट्टा लिखते पाये जाने पर कागज मे सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1760 रूप्यें, इस्तेमाली डाटपेन व एक नग विवो मोबाइल जिसमे वाट्सअप, मैसेज के माध्यम से सट्टा लिखते मिला

जनपद पंचायत मुंगेली के सामने रोड किनारे मे दीपक साहू पिता मनोज उम्र 20 वर्ष निवासी करही मुंगेली के कब्जे से सट्टा पट्टी, नगद रकम 3340 रूप्ये, डाटपेन व एक नग मोबाइल कीमती 5000 रूप्ये (3). शिवाय ट्रेडर्स के सामने मुख्य मार्ग करही मुंगेली मे सनत कुमार टण्डन पिता दुजेराम उम्र 43 वर्ष निवासी करही मुंगेली के कब्जे से सट्टा पट्टी, नगदी रकम 3780 रूप्ये, डाटपेन व एक नग विवो मोबाइल कीमती 7000 रूप्ये मिला व थाना लालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चंदली मे नरेश कुमार लहरे पिता नरेन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी चंदली के कब्जे से सट्टा पट्टी, नगदी रकम 3500 रूपये, एक नग इस्तेमाली मोबाइल मिला जिसे जप्त कर 04 आरोपियो का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत पाये जाने पर विविधत गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, थाना लालपुर की स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS