
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना 2025-26 के तहत स्वीकृत हुए कार्य
बिलासपुर – ग्रामीण अधोसंरचना को सशक्त करने की दिशा में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू जी के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बिलासपुर एवं मुंगेली जिलों में ₹75.44 लाख की लागत से 14 निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन कार्यों में सी.सी. सड़क, नाली निर्माण तथा सामुदायिक भवन जैसे बुनियादी सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सार्वजनिक सुविधा को बेहतर बनाएंगे
- बिलासपुर जिले में स्वीकृत 6 कार्य
कुल राशि – ₹31.20 लाख
परसदा, सिलतरा, साजापाली, गोबरी, चकरभाठा एवं नेवसा ग्रामों में सी.सी. रोड निर्माण हेतु ₹5.20 लाख प्रति कार्य स्वीकृत।
मुंगेली जिले में स्वीकृत 8 कार्य के लिए कुल राशि – ₹44.24 लाख जिसमे पकरिया, सिलदहा, ठाकुरकापा, चिखलदाह, सिंघनपुरी व बिदबिदा में सी.सी. रोड निर्माण सुरदा में नाली निर्माण भूतकछार में सामुदायिक भवन निर्माण कुल स्वीकृत राशि: ₹75.44 लाख
तोखन साहू ने कहा कि यह स्वीकृति हमारे क्षेत्र के गांवों में विकास की रफ्तार को और तेज करेगी। हमारी प्राथमिकता है कि हर ग्रामीण नागरिक को मजबूत अधोसंरचना और मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों।