विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न
सांसें हो रही कम
चलो पेड़ लगाए हम

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर दैवी सम्पद मंडल युवा सेवा समिति, बिलासपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाया। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समिति द्वारा बादाम के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम.पी. सामल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव आयकर अधिकारी, औषधि निरीक्षक अश्वनी धुरी तथा आशीष पांडेय ने अपना अमूल्य समय निकालकर पौधरोपण में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का आयोजन दवा बाजार परिसर में किया गया — जो जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब वह शुद्ध वायु की उपलब्धता हेतु भी सजग पहल कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में समिति द्वारा रोपे गए कई पौधे अब वृक्ष बन चुके हैं, जो इस सतत प्रयास की सफलता को दर्शाते हैं।

इस आयोजन में समिति केसचिव हर्ष द्विवेदी, भूमिहार ब्राह्मण समाज के सचिव राजीव जी, प्रदेश केडिया सभा के सचिव प्रतीक गुप्ता, शिक्षण समिति के स्वास्थ्य सचिव विकास मित्तल, पूर्व जिला दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष हरजीत सलूजा, तात्कालिक सचिव सच्चानंद तीर्थानी, प्रेरित अग्रवाल’ पूर्व अध्यक्ष, DCDA केशव दुबे, नवयुवक समिति के अंकुर अग्रवाल, सुरेश शर्मा जे. साई प्रसाद, यशवंत कश्यप, महेंद्र अग्रवाल, नवीन भाई, अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन की जानकारी संघ के अध्यक्ष महेश बेनी गुप्ता द्वारा दी गई।
⸻
- थाना लोरमी, सिटी कोतवाली मुंगेली एवं फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत 01 ट्रेक्टर, 07 नग चोरी गये मोटरसायकल, 01 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया विधिवत जप्त - January 31, 2026
- ग्राम ढोलगी में 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - January 31, 2026
- नाबालिग बच्चों को नशे के इंजेक्शन देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन जप्त - January 30, 2026




