मानसून सत्र पूर्व खुड़िया बांध में मॉक ड्रिल का आयोजन, आपदा से निपटने हेतु तैयारी पूरी

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली महानिदेशक नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और एस.डी.आर.एफ. के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में खुड़िया बांध लोरमी में नगर सेना की टीम द्वारा आगामी मानसून सत्र के दौरान संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को बचाने का मॉक ड्रिल किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव एवं लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं में घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। इसके साथ ही इस मॉक अभ्यास द्वारा राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मुंगेली दीपांकुर नाथ ने बताया कि मॉक ड्रिल में मोटर बोट, नाव, लाइफ जैकेट, टार्च, सर्च लाइट तथा प्राथमिक उपचार उपकरणों सहित समस्त आवश्यक राहत एवं बचाव सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावशाली प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल में नगर सेना, पुलिस विभाग, पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। एएसआई मेघा कुटारे ने बताया कि यह मॉक ड्रिल भविष्य में आपदा जैसी स्थिति में कार्यवाही हेतु तैयारियों का परीक्षण करने और उनमें सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स