RECENT POSTS

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ आरोपी से चोरी के मोटर सायकल को जप्त कर किया गया गिरफ्तार

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा निर्देश दिया गया है कि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी सेे कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना के दौरान दिनांक 4 जून 25 को प्रार्थी आशीष डाहिरे पिता सुरेश कुमार डाहिरे उम्र 20 वर्ष साकिन झलरी चौकी डिण्डौरी चिल्फी थाना हाल मुकाम साई कृष्णा पेट्रोल पंप के बगल में किराये के मकान मुंगेली ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर सायकल सीटी-100 क्रमांक सीजी-28 वी-0492 को साई कृष्णा पेट्रोल पंप के बगल में पार्किंग में सुबह 06.00 बजे खड़ी कर अपने घर अंदर चला गया। मोटर सायकल को लॉक नहीं किया था करीब 07.00 बजे वापस आकर देखा तो उसका मोटर सायकल जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं था। आसपास पता तलाश किया कही कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान के मुखबीर से सूचना मिला कि खर्रीपारा निवासी रितिक कुम्हार को चोरी करने की शंका होने बारिकी से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना दिनांक को मोटर सायकल सीटी-100 क्रमांक सीजी-28 वी-0492 को चोरी करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष कथन लिया गया तथा आरोपी के निशानदेही पर शासकीय उचित मुल्य की दुकान विनावाभावे वार्ड पेण्डाराकापा के पीछे से उक्त मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्हार पिता बलदाउ कुम्हार उम्र 24 साल साकिन खर्रीपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को दिनांक 4 जून 25 को विधिवत गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, ईश्वर राजपूत, प्रआर. दिलीप साहू, आरक्षक मनोज टंडन, रवि श्रीवास, अजय चंद्राकर, विकास सिंह, योगेश यादव एवं जलेश्वर कश्यप की सराहनीय भूमिका रहा।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS