RECENT POSTS

सुकली में महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण में शामिल होंगे डॉ रमन सिंह एवं अरुण साव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – राजपूत क्षत्रिय समाज लोरमी के द्वारा विधायक लोरमी के अगुवाई में राजपूत क्षत्रिय समाज परिक्षेत्र लोरमी के अध्यक्ष कपिल सिंह के साथ राजपूत समाज के अनेक वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉ रमन सिंह से मिलकर ग्राम पंचायत सुकली में कुलभूषण महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति अनावरण के लिए मिलकर समय की मांग की गई। जिसके लिए डॉ रमन सिंह के द्वारा राजपूत समाज का सम्मान करते हुए महाराणा प्रताप मूर्ति अनावरण के लिए 11 मई को उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ आने को सुनिश्चित किए। जिसके लिए समस्त राजपूत समाज एवं ग्रामवासी सुकली विधायक लोरमी एवं विधानसभा अध्यक्ष का विशेष आभार व्यक्त किए।

महाराणा मूर्ति अनावरण के संबंध में समाजसेवी उमाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन, देश की स्वतंत्रता के लिए मर मिटने की प्रेरणा प्रदान करने की जीवंत पाठशाला है। हमारे ग्राम सुकली में अनावरण हो रहा है इससे समाज के नौ युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन शैली से प्रेरित होंगे। इस अवसर पर तितरा सिंह, विक्रम सिंह, मनमोहन सिंह, जेठू सिंह, रोशन सिंह, रामनिवास सिंह फौजी, नोहर सिंह, रामनिवास सिंह, घंसु सिंह, भूपेंद्र सिंह, गेंदराम सिंह एवं युगल किशोर सिंह मौजूद रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS