RECENT POSTS

हाईस्कुल मैदान को सौंदर्यकरण किये जाने की खिलाड़ी कर रहे है मांग, सौंदर्यकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगे खिलाड़ी उपमुख्यमंत्री अरूण साव को

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – नगर के एक मात्र हाईस्कुल मैदान को कौन नहीं जानता है जहाॅ कुछ वर्षो पहले काफी खेल का आयोजन होते रहते थे, सुबह खिलाड़ीयों के अभ्यास के बाद आज हाईस्कुल वीरान पड़ा रहता है तो रात्रि में असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, हाईस्कुल मैदान में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी हाईस्कुल मैदान की सौंदर्यकरण, बाउण्ड्रीवाल तथा गेट की मांग काफी समय से करते आ रहे है।

गौरतलब है कि लोरमी नगर का हाईस्कुल मैदान आसपास क्षेत्र में ईडन गार्डन के नाम से जाना जाता था इस मैदान में नगर में होने वाले हर खेल आयोजन के लिए बेहतर मानते थे नगर के बीच में स्थित हाईस्कुल मैदान सबके लिए लोकप्रिय मैदान रहा है। आपको बता दे पूर्व में इस मैदान में कई आयोजन क्रिकेट, फुटबाल, हाॅकी, खो-खो, कबड्डी, दौड़, भाला फेक, उॅची कुद, बेडिमिंटन, बाॅलीबाॅल जैसे कई बड़े बड़े आयोजन किया जा चुॅका है लेकिन वही कुछ वर्षो से देखा जा रहा है हाईस्कुल मैदान अब आयोजन के लिए तरसती नजर आ रही है दो तीन वर्षो से राज्यस्तरीय लोरमी क्रिकेट चैम्पियनशीप व आमंत्रण कप रात्रिकालिन व मनियारी कप मैच का आयोजन होता रहा लेकिन इस वर्ष यह कुछ अभावों के कारण यह बड़ा आयोजन नहीं हो सका जिसके कारण क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा रही।

आपको बता दे कि लोरमी हाईस्कुल मैदान पहले काफी सुंदर मैदान के नाम से जाना जाता था लेकिन कुछ आयोजन होने के बाद व लोगो के द्वारा मैदान मोटरसायकल, चार पहिया वाहन बीच में चलाने आम रास्ता जैसे उपयोग करने के कारण यह मैदान काफी गड्ढे, उबड खाबड़ जैसे हो गया है मैदान उथल पुथल है मैदान के बीच में हेलीपेड बना दिया गया है मैदान ठीक से नहीे होने के कारण खिलाड़ी को अभ्यास में काफी दिक्कत होती है, पहले इस मैदान में काफी बारिश होने के बाद भी कुछ देर में खेलने लायक हो जाता था लेकिन आज थोड़ी बारिश के बाद मैदान गड्ढे होने के कारण पानी भर जाता है जिससे खेल नहीं हो पाता है।

मैदान समतलीकरण, बाउण्ड्रीवाल, गेट की उठती रही मांग –

आपको बता दे कि नगर के खिलाड़ीयों के द्वारा लगातार मैदान को सुंदर बनाने के लिए मेहनत करते रहते है लेकिन मैदान में गाड़ी चलने व आयोजन से मैदान फिर बिगड़ जाता है मैदान को सौंदर्यकरण के लिए खिलाड़ीयों के द्वारा काफी समय से मैदान समतलीकरण, बाउण्ड्रीवाल किये जाने व मुख्य गेट जो काफी समय पहले तोड़ दिया गया गेट निर्माण किये जाने की मांग खिलाड़ी के द्वारा करते आ रहे है।

असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है –

हाईस्कुल मैदान में आजकल खेल के लिए उपयोग कम करते है लेकिन वही असमाजिक तत्वो का रात्रि में काफी संख्या में जमावड़ा लगा रहता है हाईस्कुल मैदान में बने स्टेडियम, चबुतरा में असमाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर डिस्पोजल, कचरा, शराब की बाॅटल को मैदान में फेक देते है जिसे खिलाड़ी या फिर स्कुल जाने वालो बच्चों को भी शराब की बाॅटल से चोट लग चुॅकी है बाउण्ड्रीवाल, गेट हो जाने से इसमें कमी आ जायेगी।

सौंदर्यकरण की मांग को लेकर देगे उपमुख्यमंत्री साव को ज्ञाापन सौपेगे खिलाड़ी –

लोरमी नगर के हाईस्कुल के मैदान में साल भर अभ्यास करने वाले खिलाड़ायों के द्वारा उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरूण साव के लोरमी प्रवास के दौरान हाईस्कुल मैदान का सौंदर्यकरण किये जाने की मांग के लिए ज्ञापन सौपेगे।


क्या कहना है

मैदान का सौंदर्यकरण किया दर्शक दीर्धा व ड्रेसिंग रूम व इण्डोर जीम की व्यवस्था किया जाये जिससे खिलाड़ीयों व दर्शको को सुविधा मिल सके

शशांक वैष्णव खिलाड़ी

मैदान का सौंदर्यकरण किया जाये बाहरी आवाजाही बंद किये जाने के लिए मैदान में बाउण्ड्रीवाल, गेट का निर्माण किया जाये।

मुजीब खान खिलाड़ी

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS