मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज लोरमी खंड के स्वयं सेवकों ने संतशिरोमणी गुरू घासीदास जयंती समारोह मे उपस्थित होकर पुजा अर्चना किए एवं उपस्थित स्वयं सेवकों ने गुरु घासीदास के जीवनमुल्यों को आत्मसात करने हेतु संकल्प लिए। मनखे मनखे एक समान का संदेश समाज के हर व्यक्ति मे यह भाव जागृत हो।संपूर्ण हिंदू समाज मे एक समरस का भाव हो।संघ की शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन का आग्रह समाज के प्रत्येक व्यक्ति मे जाए।आगामी महाकुंभ मे पर्यावरण शुद्ध रखने मे संघ के आह्वान पर एक थाली एक थैला अभियान की महत्ता को रखा गया।एवं हमारे सतनामी समाज के बंधुओ द्वारा उक्त अभियान मे सहभागिता निभाने हेतु संकल्प को दोहराया गया।उपस्थित सभी स्वयंसेवको के प्रति आभार समाज के बधुओ द्वारा किया गया एवं समय समय मे प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम मे मिलने की प्रतिबद्धता दोहराया गया।