RECENT POSTS

जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ लोरमी में शुरू कलेक्टर-एसपी ने वार्डों में जाकर आमलोगों से मांगों एवं समस्याओं की ली जानकारी वार्ड 1 में देवार और संवरा जाति के लोगों से सुनी उनकी समस्याए

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद लोरमी में अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ की शुरूआत की गई। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारीगण विभिन्न वार्डों में पहुंचे और आमलोगों से उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने मानस मंच लोरमी में शिव वार्ड, जवाहरलाल नेहरू वार्ड, महामाया वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, विवेकानंद वार्ड, हरिविहार वार्ड और अग्रसेन वार्ड में जाकर वार्डवासियों और व्यावसायियों से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

कलेक्टर राह देव ने वार्ड क्रमांक 01 में शिव घाट के पास पहुंचकर देवार और संवरा जाति के लोगों से बातचीत कर उनकी भी समस्याएं सुनी। इस दौरान देवार और संवरा जाति के लोगों ने बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। उनके पास आय का कोई अन्य जरिया नहीं है। जमीन आबादी पट्टा नहीं होने के कारण उनका आवास नहीं बन पा रहा है। यहां पर कुल 65 परिवार रहते हैं। उनकी मुख्य समस्या आवास एवं पेयजल आपूर्ति की है। इस पर कलेक्टर ने शासन-प्रशासन की ओर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और इस क्षेत्र के विधायक एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मंशानुरूप शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में वार्डवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। शासन से सहयोग से प्रशासनिक स्तर पर जो बेहतर हो सकेगा, वो करेंगे। आप लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

कलेक्टर-एसपी ने स्टॉलों का किया अवलोकन, 91 आवेदन मौके पर निराकृत

कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजनराम पटले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्रमांक 05 में लगाए गए शिविर में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 05 में नागरिकों से चर्चा कर साफ-सफाई और शासन – प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। शिविर में राशनकार्ड के 18, पीएम आवास योजना के 19, पेंशन के 2, राजस्व के 70, कौशल विकास 4, श्रम कार्ड के 2, विद्युत विभाग के 2, स्वास्थ्य विभाग के 17 और सफाई शाखा से 01 आवेदन सहित कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 91 आवेदनों का मौके पर निराकृत किया गया और आमजनों को राहत पहुंचाई गई।

‘‘वार्ड चलो अभियान’’ 12 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुर में

नगर पालिका सीएमओ लालजी चन्द्रा ने बताया कि 12 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुर में गायत्री वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, संत रविदास वार्ड, संत कबीर दास वार्ड और ठाकुर देव वार्ड तथा 13 दिसंबर को नवीन थाना भवन के सामने गांधीडीह में जय दुर्गा वार्ड, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, महावीर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड और महात्मा गांधी वार्ड के लोगों की समस्याए एवं मांगों को सुना जाएगा और त्वरित निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राकेश दुबे, अंकिता रवि शुक्ला, रिक्की सलूजा, घँशु राजपूत, सुरेश श्रीवास, सोहन डड़सेना, राकेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, राकेश गुप्ता, आनंद वैष्णव, एसडीओपी माधुरी धिरही, सीएमओ लालजी चंद्राकर, अखिलेश वैष्णव, तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी, इंजीनियर मयंक साहू, मनोज जायसवाल, भूपेन्द्र वैष्णव एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS