मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, शकुन्तला फाऊंडेशन एवं प्रकाश मेडिकल स्टोर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जाँच शिविर का आयोजन रविवार 8 दिसंबर को गुरूद्वारा भवन में किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपक लॉज रहे। उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों से आयोजन समिति निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन कर जरूरत मंद लोगों की सेवा कर रही है। इस पुनीत कार्य में इनकी सहभागिता अनुकरणीय डॉक्टर आकाश गर्ग, चिल्ड्रन जांच व उपचार किये है। शिविर मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव सखूजा, दंत रोग न विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश खरे, पंच ककर्म थेरेपी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितांशा साहू, गेस्टरो लॉजिस्ट रोग न विशेषज्ञ एव लीवर स्पेशलिस्ट ने डेंटिस्ट डॉक्टर श्वेता सराफ व ने डॉक्टर ज्योति लॉज ने मरीजों का उपचार कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिए है।
Show quoted text