
मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – डड़सेना कलार समाज शक्ति केंद्र लोरमी में बैठक आयोजित कर युवा कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया। बैठक में युवाओं को सामाजिक कार्य में बढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि समाज के लिए युवा ही प्रमुख शक्ति है। प्रमुख कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने युवाओं को कई मार्गदर्शन प्रदान किये। शक्तिकेंद्र के युवा प्रमुख शरद कुमार डड़सेना ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों का प्रस्ताव सभी के सामने रखा। जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने पारित किया। शक्तिकेंद्र प्रमुख अरुण जायसवाल ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जोश के साथ सामाजिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किये। युवा को संगठित कर आगे बढ़ाने हेतु प्रमोद जायसवाल को युवाशक्ति संयोजक बनाया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष देवी जायसवाल, सागर लक्की जायसवाल, सचिव अमित जायसवाल राकेश जायसवाल, सहसचिव दीपेश डड़सेना, तनिष्क डड़सेना, कोषाध्यक्ष विवेक रिंकू जायसवाल, मीडिया प्रभारी निक्कू जायसवाल, संदीप डड़सेना, बैठक प्रभारी मोहन जायसवाल दिलीप जायसवाल, सूचना प्रभारी मोहन, दिलीप को बनाया गया है। वहीं खेल प्रभारी सतीश जायसवाल, फोटो एवं सोशल मीडिया प्रभारी भूपेश जायसवाल, राजेश डड़सेना, हेमंत डड़सेना, यूट्यूबर मनीष प्रभात जायसवाल, प्रचार सचिव एवं प्रवक्ता मुकेश जायसवाल मोदी, विधि प्रभारी सुरेश जायसवाल को मनोनीत किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र संयोजक मनोज जायसवाल, सचिव गिरधारी डड़सेना उपाध्यक्ष यशवंत जायसवाल, सहसचिव अशोक जायसवाल, बिहारी जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
- थाना लोरमी, सिटी कोतवाली मुंगेली एवं फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत 01 ट्रेक्टर, 07 नग चोरी गये मोटरसायकल, 01 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया विधिवत जप्त - January 31, 2026
- ग्राम ढोलगी में 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - January 31, 2026
- नाबालिग बच्चों को नशे के इंजेक्शन देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन जप्त - January 30, 2026




