RECENT POSTS

एकदिवसीय सत्संग एवं माँ अर्पणा दर्शन मेला में पूज्य स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी का मंगलमय पदार्पण।श्री सिद्ध बाबा आश्रम सोनसाय नवागाँव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

एकदिवसीय सत्संग एवं माँ अर्पणा दर्शन मेला में पूज्य स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी का मंगलमय पदार्पण। विगत 20 वर्षो से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुये, इस वर्ष भी एकदिवसीय सत्संग एवं माँ अर्पणा दर्शन मेला का आयोजन किया गया। पूज्य स्वामी जी के स्वागत में ग्रामीण बंधुओ एवं समिति द्वारा हरी संकीर्तन रामधुन एवं भव्य झांकी जिनमे गौरा गौरी नृत्य की प्रस्तुति के साथ किया गया। टेंगनमाडा़ से उत्तर दिशा में 7 किलोमीटर अरपा नदी के तट पर श्री सिद्ध बाबा आश्रम सोनसाय नवागाँव स्थित है। परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी की चरण धूलि से तीर्थ बना यह आश्रम अरपांचल क्षेत्र में आस्था का केन्द्र बना हुआ है।यह बहुत ही रमणिय दर्शनीय के रूप में स्थित है। गुरु परम्परा के धर्म ध्वज को निरंतर फहराते हुये,सभी आश्रमों का संचालन पूज्य स्वामी श्री शिवानंद महाराज जी के द्वारा किया जा रहा है ।

श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी द्वारा माँ अर्पणा नदी में दीप दान किया गया। पूज्य स्वामी जी ने अपने उद्धबोधन में कहा की जो सच्चे मन से प्रभु का नाम जप लेता है। उसके जीवन की नैया हर मझधार से निकल शांतिपूर्वक आगे बढ़ने लगती है। उन्होंने कहा कि नाम की महिमा हर युग में महान रही है चाहे नाम प्रह्लाद ने लिया हो चाहे शबरी ने या द्राेपदी सुदामा ने या तुलसी जैसे कितने ही भक्तों ने नाम को सहारा लेकर अपनी नैया को पार लगाया है। उन्होंने कहा कि कलयुग में श्री राम नाम की महिमा अपार है इसके जाप मात्र से ही मनुष्य अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।जो मनुष्य भौतिक सुख सुविधाओं में लीन होकर ईश्वर को भूल जाता है।उसे अंत में पछताना पड़ता है।पूजन संपन्न होने के पश्चात भजन संगीत का कार्यक्रम मे बड़े ही दूर दूर से संगीत कलाकार अपनी भजन की प्रस्तुति किये,और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किए।इस कार्यक्रम में बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे जिनमे बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी, कोरबा,बरपाली कोंचरा,जरगा, कुरुवार,टेंगनमड़ा,खोंगसरा,पेंड्रा आदि अंचलो से श्रद्धालुगण पहुँच,कर पूज्य स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किए।इस कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी,पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, एवं समिति की सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS