रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 6 वाहनों को जप्त किया गया

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग के द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन कड़ी कार्यवही की जा रहीं है जिसमें 06 वाहनों को खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया जिसका ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 10 ए डी 8590 वाहन चालक देवराज प्रजापति एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 10 ए जेड 9737 वाहन चालक भुजवल धुरी एवं ट्रैक्टर वाहन महिन्द्रा सोल्ड वाहन चालक अमन रात्रे जिसमें 03 वाहनों को थाना साकेत तहसील पथरिया जिला मुंगेली एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 28 जे 4801 में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे जप्त कर थाना प्रभारी पथरिया जिला मुंगेली की सुरक्षा में रखी गई है, एवं मुंगेली बायपास के पास खनिज रेत से भरा हाईवा क्रमांक सीजी 22 ए एफ 4488 एवं खनिज गिट्टी से भरा हाईवा क्रमांक सीजी 28 पी 9730 अवैध परिवहन करते हूए जप्त कर थाना प्रभारी रक्षित केन्द मुंगेली की सुरक्षा मे रखी गयी है, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!