लगातार चाकू से वार कर 26 वर्षीय युवक की हत्या किए, हत्या के बाद शव को पत्थर से बांध नदी में फेंक दिए

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लगातार चाकू से वार कर 26 वर्षीय युवक की हत्या किए, हत्या के बाद शव को पत्थर से बांध नदी में फेंक दिए

साइबर टीम के द्वारा आरोपियों को रात्रि में पकड़कर थाना लाये

मुंगेली ब्यूरो-  जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी नगर के मनियारी नदी में 26 वर्षीय युवक की हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया गया था। साइबर टीम को सुचनना मिलने पर घटना को अंजाम देने वाले युवको को रात्रि में पकड़कर आरोपियों के बताये जगह से नदी से युवक की लाश को निकालकर पीएम कराने भेजा गया। पुलिस के द्वारा फॉरेसिंक टीम की मदद लिया गया।

लोरमी नगर में नशाखोरी व चाकुबाजी की घटना लागातार बढ़ते जा रही है लगातार कार्यवाही के बाद भी लोरमी नगर में हत्या का मामला सामने आया साइबर टीम के मदद से हत्या का मामला सामने आया है टीम की तत्परता से हत्या करने वाले सभी आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है व लाश को बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि 27 एवं 28 जुन की मध्य रात्रि की है जहाँ कुछ नशा कर युवको के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 डबरीपारा के निवासी दशस्थ वर्मा पिता प्यारे वर्मा लाल वर्मा को लोरमी वार्ड क्रमांक 4 के कंकालिन मंदिर के पीछे आया दशस्थ व आरोपी युवको की बीच ऐसा क्या हुया है युवक के द्वारा दशस्थ पर ताबतोड़ चाकु से वार करते हुए उसकी हत्या कर दिया गया, वही दशस्थ की मौत होने पर युवको के द्वारा लाश को छुपाने के लिए दशस्थ के हाथ पैर को तार से व उसके शरीर को पत्थर से बांधकर ककालिन मंदिर के पीछे गुजरी मनियारी नदी में युवक की लाश को मोबाईल को नदी में फेंक दिये थे।

घटना की जानकारी साइबर टीम के प्रभारी सुशील बंछोर, नरेश यादव लगी घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी के द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को देते हुए टीम बनाकर लोकेश राजपुतु यशवंत डाहिरे, हेम सिंह राजपुत राहुल यादव रवि मिंज, सहित अन्य के द्वारा 28 एवं 29 तारीख मध्यरात्रि करीब 1 बजे के आसपास आरोपियों को उनके घर से पकड़कर लाये जहाँ आरोपियों के द्वारा घटना की बात को मानते हुए अपराध को स्वीकार करते हुए घटना स्थल पहुँचकर दशस्थ की लाश को एवं प्रयुक्त समान का कहाँ फेके उसकी जानकारी दिये। घटना की जगह की जानकारी मिलने पर नदी में गोताखोर की मदद से मृतक दशरथ की लाश को नदी से बाहर निकाले व प्रयुक्त चाकु की जप्ती बनाये। पुलिस के द्वारा घटना को देखते हुए फॉरेंसिक टीम की मदद लिया गया जहाँ घटना स्थल से मृतक के खुन व अवशेष लेकर जॉच के लिए भेज दिया गया है। वही दशस्थ के शव को पंचनामा करके शव को परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी है।

साइबर टीम के द्वारा सामने लाया गया हत्या के मामले को प्रकाश में

आपको बता दे कि जिस तरह से मुँगेली साइबर टीम काम कर रही है वह काफी काबिले तारीफ है घटना की जानकारी को अगर साइबर टीम के द्वारा पता नहीं लगाया जाता तो शायद यह मामला सामने पता नहीं चलता जब पता चलता तो पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ती, घटना के बाद आरोपियों के द्वारा लाश व घटना स्थल को काफी सुरक्षित कर दिये थे ताकि घटना का पता किसी को ना चले लेकिन साइबर टीम के सुचना तत्र के चलते एक बड़ी घटना उजागर हो सकी।

आखिर क्यों दिये घटना को अंजाम

आखिर ऐसे क्या बात हो गयी जो लगभग 20 वर्षीय युवको के द्वारा अपने ही हम उम्र के दशस्थ वर्मा के शव को करीब 20-30 बार चाकु से उसके शरीर पर वार करके उसे मार दिया गया जिस तरह से दशरथ के शरीर पर चाकु के वार था वह काफी गहरी दुश्मनी के चलते ऐसे कृत्य किये जाने की आशंका जाताया जा रहा है। वही एक सवाल उठ रहा है कि मृतक दशरथ वर्मा रात्रि को 1 बजे वहां क्या करने गया था आखिर कौन है जी उसे रात्रि में कंकालिन मंदिर के सामने छोड़कर गया था ।

पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी लगते ही आरोपियों को पकड़ लिया गया है फारेंसिक टीम की मदद लिया गया है आरोपियों को पकड़ लिया गया है, पुलिस अभी जाँच में जुटी हुयी है।

नवनीत पाटिल एसडीओपी लोरमी

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स