
लोरमी- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रहंगी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री गुणवत्ता शिक्षा योजना के तहत, मुंगेली जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में 90 प्लस विशेष अभियान के तहत मुंगेली जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में दर्ज कराने आशातीत परिणाम देने के उद्देश्य से पालक शिक्षक बैठक आयोजन किया गया। अतः इस दौरान विद्यालय की प्रधान पाठिका अविदा परवीन ने विद्यालय और समुदाय की सहभागिता संबंधी ,मासिक मूल्यांकन की प्रगति ,नियमित उपस्थिति,नियमित गणवेश में आने ,स्वच्छता ,अनुशासन नै तिक शिक्षा ,नियमित गृह कार्य कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा आहूत की।अतः शिक्षक अभिजीत तिवारी ने प्रमुखता से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए

जिसमें पालकों शिक्षकों दोनोंको उनकी महती भूमिका से अवगत कराते हुए विद्यालय में शिक्षा का उचित वातावरण तैयार करते हुए बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं अच्छे अंक प्राप्त करने तथा पालकों शिक्षकों का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।वरिष्ठ शिक्षक झूमूक राम राजपूत ने सभी पालकों को प्रतिदिन 2 घंटे अपने बच्चों अपने समक्ष उपस्थित रखकर नियमित अध्ययन अध्यापन कराने हेतु प्रेरित किया।

अतः इस अवसर उप सरपंच संध्या भोला राम साहू पंच गण रामावतार साहू ,आशा राम साहू,जीतराम कोशले,भागवत पात्रे,रोहित शर्मा, शिवकुमार साहू आशा राम साहू,समय लाल साहू,राम लाल साहू ,राजू कुमार साहू,जुटेल राम साहू,वीर दास कोशले,रमेश साहू ,राजकुमार,धुन गिरी गोस्वामी ,रामायण ,संजय वर्मा,चित्रकांत साहू , तितरु राम साहू, नंद कुमार श्रीवास , तिहारी राम साहू, चैत राम साहू,कबीर दास कोशले,मीना साहु,संतोषी साहू,सावित्री साहू चंद्रिका यादव,सरोजनी साहू, प्रधान पाठिका अविदा परवीन वरिष्ठ शिक्षक , झूमूक राम राजपूत ,अभिजीत तिवारी,उमाकला मरावी ,निशा पोर्ते,सुनीता टांडिया ,गेंदलाल बुनकर सफाई कर्मचारीआदि उपस्थित रहे।
- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




